हालात

उत्तराखंड: देवप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी एसयूवी, पांच लोग लापता, एक महिला को बचाया गया

देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि छह लोगों को ले जा रही महिंद्रा थार सुबह करीब छह बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगवान गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार तड़के एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल ( एसयूवी) के नदी में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि छह लोगों को ले जा रही महिंद्रा थार सुबह करीब छह बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगवान गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस कर्मियों ने एक महिला को बचा लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रावत ने बताया कि पांच लोग अब भी लापता हैं और ढालवाला से एसडीआरएफ के गोताखोरों की एक टीम उनकी तलाश कर रही है।

एसएचओ के अनुसार, वाहन फरीदाबाद से चमोली जिले के गौचर जा रहा था।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन संदेह है कि कार या तो रात भर हुई बारिश के कारण गीली सड़क पर फिसल गई या फिर चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined