हालात

उत्तरकाशी अपडेट: राहत-बचाव कार्य जारी, 400 से ज्यादा लोग निकाले गए, लापता लोगों में सेना के 9 जवान शामिल, तलाश जारी

ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने बताया कि आज सुबह तक 413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और सुबह से लेकर अभी 57 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अभी सूचना मिली है कि 100 लोग और हैं जो फंसे हैं उनको भी हम शाम तक सुरक्षित निकाल लेंगे।

फोटो: @UttarkashiPol
फोटो: @UttarkashiPol 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आपदा में अब तक 8 स्थानीय नागरिक, 2 नेपाली मूल के व्यक्ति और 9 सेना के जवान लापता होनें की पुष्टि हुई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और सभी संबंधित एजेंसियां इस आपदा से निपटने में दिन-रात जुटी हुई हैं।

Published: 06 Aug 2025, 2:52 PM IST

400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा, "आज सुबह तक 413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और सुबह से लेकर अभी 57 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अभी सूचना मिली है कि 100 लोग और हैं जो फंसे हैं उनको भी हम शाम तक सुरक्षित निकाल लेंगे। ऐसी हम उम्मीद कर रहे हैं। आज सुबह हमने 1 शव बरामद किया है।”

Published: 06 Aug 2025, 2:52 PM IST

आपदा स्थल पर सभी एजेंसियां जुटीं

हर्षिल और धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों में पुलिस, सेना, ITBP, NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, राजस्व विभाग समेत सभी आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय हैं। एक स्थानीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।

Published: 06 Aug 2025, 2:52 PM IST

रास्ते बंद, हेली सेवा से रवाना हुए अधिकारी

गंगनानी के पास सड़कों के बाधित होने की वजह से जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने हेलीपैड से हर्षिल-धराली क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्र की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और जरूरी निर्देश मौके से ही दे रहे हैं।

Published: 06 Aug 2025, 2:52 PM IST

अस्थायी पुल बनाया गया

हर्षिल क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है, जिससे प्रभावित इलाकों में पहुंचना आसान हुआ है और राहत कार्यों में तेजी आई है। अब भी कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे बचाव दलों को पहुंचने में समय लग रहा है।

Published: 06 Aug 2025, 2:52 PM IST

अतिरिक्त राहत दलों को भेजा गया

धाराली क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल और राहत दलों को रवाना किया गया है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी विभाग सामूहिक रूप से राहत और पुनर्वास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

Published: 06 Aug 2025, 2:52 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 Aug 2025, 2:52 PM IST