हालात

उपराष्ट्रपति चुनावः पटना पहुंचे बी सुदर्शन रेड्डी, कांग्रेस नेताओं के साथ तेजस्वी, सहनी ने किया स्वागत, दिया समर्थन

बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। जिस लोकतंत्र की लोग बात करते हैं, वह यहीं से शुरू हुआ था। रेड्डी ने कहा कि मौजूदा हालात स्पष्ट रूप से बताते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है और यही वजह है कि वह यह प्रस्ताव ठुकरा नहीं सके।

पटना पहुंचे बी सुदर्शन रेड्डी, कांग्रेस नेताओं के साथ तेजस्वी, सहनी ने किया स्वागत, दिया समर्थन
पटना पहुंचे बी सुदर्शन रेड्डी, कांग्रेस नेताओं के साथ तेजस्वी, सहनी ने किया स्वागत, दिया समर्थन फोटोः IANS

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। कांग्रेस नेताओं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने उनका स्‍वागत किया और अपना समर्थन दिया। इस दौरान रेड्डी ने कहा कि वह उन राजनीतिक दलों के उम्मीदवार हैं जो देश की 63 प्रतिशत से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे यकीन है कि सुदर्शन रेड्डी संविधान की रक्षा करेंगे और सदन को भी बेहतर ढंग से चलाने का काम करेंगे। लोकतंत्र की जननी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग लोकतंत्र की जननी से ही लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रहे हैं। हम लोग समाजवादी विचारधारा वाले हैं। हमें लगता है कि सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं।

Published: undefined

तेजस्‍वी ने कहा कि धनखड़ ने सदन को चलाया और सक्षम मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से पता चला कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब वह बीमार हैं, या उन्हें बीमार कराया गया है, वह तीन लोग ही जानते हैं- दो गुजरात वाले और एक खुद धनखड़ साहब। हमने तो उनका कोई हेल्थ बुलेटिन नहीं देखा है। क्या उन्हें हाउस अरेस्ट तो नहीं करा दिया गया।

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, 'मैं सुदर्शन रेड्डी को बधाई देता हूं। देश में सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए और लोकतंत्र को बहाल करने के लिए देश में जितने भी एमपी और एमएलए हो, वो अपना समर्थन दें और उन्हें जिताने का काम करें।

Published: undefined

वहीं इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। जिस लोकतंत्र की लोग बात करते हैं, वह यहीं से शुरू हुआ था। रेड्डी ने कहा कि मौजूदा हालात स्पष्ट रूप से बताते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है और यही वजह है कि वह यह प्रस्ताव ठुकरा नहीं सके।

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रेड्डी ने कहा कि ‘‘मैं यह स्पष्ट कर दूं कि भविष्य में किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैंने न्यायाधीश रहते हुए संविधान की रक्षा की है और यही मेरी शपथ रही है। अब यह सफर मेरे लिए कोई नया नहीं है। मेरी जिम्मेदारी केवल संविधान का पालन करना नहीं, बल्कि उसकी रक्षा करना भी है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि उन्हें कई उन दलों और निर्दलीय सांसदों का भी समर्थन प्राप्त है जो ‘इंडिया’ गठब्ंधन का हिस्सा नहीं हैं। रेड्डी ने भरोसा जताया कि यह उपराष्ट्रपति चुनाव भारत के हाल के इतिहास में सबसे निष्पक्ष चुनावों में से एक होगा। उन्‍होंने कहा कि‍ मैं यह नहीं मानता कि उपराष्ट्रपति का पद केवल एक राजकीय पद है। यह एक संवैधानिक पद है। राज्यसभा में जो पीठ स्थान पर होते हैं, उसमें वही क्वालिटी होती है, जो एक न्यायाधीश के पद पर बैठने वाले का होता है। रेड्डी ने कहा कि आज मैं इस पवित्र भूमि पर आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined