हालात

उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

केजरीवाल ने कहा कि हम बी सुदर्शन रेड्डी की जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे। जस्टिस रेड्डी का करियर प्रभावशाली रहा है। अगर उनके जैसा व्यक्ति उपराष्ट्रपति बनता है, तो उपराष्ट्रपति पद का सम्मान बढ़ेगा। मैं सभी से उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं।

उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से की साथ देने की अपील
उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से की साथ देने की अपील फोटोः AAP

विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और 9 सितंबर को होने वाले दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के चुनाव के लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगा। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राजनीतिक दलों को राष्ट्र और तेलुगु गौरव के लिए वोट देना चाहिए।

Published: undefined

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। हमने चुनावी रणनीति पर चर्चा की। हम बी सुदर्शन रेड्डी की जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे। जस्टिस रेड्डी का करियर प्रभावशाली रहा है। अगर उनके जैसा व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति बनता है, तो उपराष्ट्रपति पद का सम्मान बढ़ेगा। मैं सभी से उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं।"

Published: undefined

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जस्टिस रेड्डी तेलुगु हैं और यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के लिए तेलुगु गौरव का विषय है। पूरे तेलुगु समाज के लिए यह गौरव का मुद्दा है। मैं समझता हूं कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राजनीतिक दलों को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राष्ट्र और तेलुगु गौरव के लिए वोट करना चाहिए।"

Published: undefined

वहीं बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "कल अरविंद केजरीवाल ने आप सांसद संजय सिंह के माध्यम से मेरी उम्मीदवारी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था। मैं उनका बहुत आभारी हूं और उन्हें धन्यवाद देने यहां आया हूं। मैं किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हूं और उपराष्ट्रपति का दायित्व कोई राजनीतिक दायित्व नहीं है। यह एक उच्च संवैधानिक दायित्व है, जो स्वतंत्र, स्वायत्त और निष्पक्ष होना चाहिए। ये सभी एक न्यायाधीश के गुण हैं, और इसलिए मैंने यह उम्मीदवारी स्वीकार की है।"

Published: undefined

यह बैठक सुदर्शन रेड्डी द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के कुछ घंटों बाद केजरीवाल के आवास पर हुई। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता तिरुचि शिवा, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास समेत कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद रेड्डी ने कहा, ‘‘यह चुनाव केवल एक व्यक्ति के बारे में नहीं है। यह हमारे राष्ट्र निर्माताओं द्वारा परिकल्पित उस भारत की अवधारणा की अभिपुष्टि करने के बारे में है, जहां संसद निष्ठापूर्वक कार्य करे, असहमति का सम्मान किया जाए और संस्थाएं स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से लोगों की सेवा करें।’’

इसे भी पढ़ेंः सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद

Published: undefined

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दिये जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था।

इसे भी पढ़ेंः 'मैं निष्पक्षता, गरिमा और संवाद ...', जानें नामांकन के बाद क्या बोले विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश

  • ,
  • 'वोटर अधिकार यात्रा': मुंगेर में राहुल गांधी बोले- बिहार में आज चारों तरफ नारा गूंजा, 'वोट चोर, गद्दी छोड़'