बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को दावा किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा बीजेपी द्वारा रची गई एक साजिश है, जिसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘हटाना’ है।
Published: undefined
हालांकि, राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी, राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
विधानसभा में आरजेडी के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दावा किया, ‘‘लंबे समय से, बीजेपी नीतीश कुमार से छुटकारा पाकर अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। विधानसभा चुनावों से पहले वे हताश हो गए हैं, जिसमें एनडीएकी हार निश्चित है।’’
Published: undefined
शाहीन ने ‘दावा किया, ‘‘लंबे समय से, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को हटाने के पक्ष में बोलते रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तो एक बार नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने की वकालत तक कर दी थी। इसलिए, यह निष्कर्ष निकालना गलत नहीं होगा कि धनखड़ का इस्तीफा भाजपा की एक साजिश है, जिसका उद्देश्य उपराष्ट्रपति जैसा राजनीतिक रूप से महत्वहीन पद देकर नीतीश कुमार को हटाना है।’’
दिवंगत सुशील कुमार मोदी ने एक बार आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति पद के लिए पैरवी कर रहे हैं और जब लोकसभा में बहुमत रखने वाली बीजेपी ने जेडीयू अध्यक्ष को पद देने से इनकार कर दिया, तो वह एनडीए से बाहर हो गए थे।
Published: undefined
नीतीश कुमार ने 2022 में बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और उस पर जेडीयू को ‘तोड़ने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया था, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने फिर से गठबंधन कर लिया, जिसके बाद उनकी पार्टी एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में उभरी, जिस पर अब बीजेपी केंद्र में सत्ता में बने रहने के लिए निर्भर है। इस बीच, जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने आरजेडी नेता के दावे पर नाराजगी जताई।
गौरतलब है कि धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेज दिया और कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined