हालात

वीडियो: लालू की बहू ऐश्वर्या के साथ ऐसा क्या हुआ जो रोने को हुईं मजबूर, छलकते आंसू के साथ राबड़ी के घर से निकलीं

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय का रोते हुए एक वीडियो सामने आया है। खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय का यह वीडियो शुक्रवार का है जब वह लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकल रही थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राबड़ी देवी की घर से रोते हुए निकली है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के मुताबिक, ऐश्वर्या राबड़ी आवास से तेजी से बाहर आईं और पिता की कार में सवार होकर चली गईं। ऐश्वर्या का रोना और राबड़ी के घर से जाना ये बताता है कि पारिवारिक विवाद थमने की जगह बढ़ता जा रहा है।

Published: 13 Sep 2019, 4:59 PM IST

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऐश्वर्या राय काफी परेशान नजर आ रही हैं और उनके साथ कोई भी नहीं है। ऐश्वर्या राय का रोता हुआ यह वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

Published: 13 Sep 2019, 4:59 PM IST

बता दें कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है और दोनो पक्षों की ओर से कई आरोप लगाये गये हैं। दोनों की शादी 12 मई को हुई थी और महज 5 महीने के बाद ही दोनों की शादी टूट के कगार पर पहुंच गई। तेजप्रताप ने कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी। तलाक की अर्जी में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि मैं ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहता। हम दोनों के बीच आपसी तालमेल नहीं है।

इसके अलावा तेजप्रताप ने अपने साथ क्रूरता और टॉर्चर होने का भी आरोप लगाया था। तेजप्रताप ने कहा था कि मैं कृष्ण हूं, पर ऐश्वर्या राधा नहीं है। वहीं कोर्ट के बाहर पारिवारिक स्तर पर भी मामले के हल की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेजप्रताप तलाक से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं। चंद्रिका और लालू के बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं जिसके कारण ही दोनों परिवारों रिश्तेदार बने।

Published: 13 Sep 2019, 4:59 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Sep 2019, 4:59 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार

  • ,
  • मनोरंजन जगत में करियर बनाने के नाम पर ठगी, इतने हजार का लगा चूना, दर्जनों युवा कलाकार बने शिकार