हालात

मणिपुर में हिंसा जारी, कुकी समुदाय के 3 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या

मणिपुर की राजधानी इंफाल में अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र चरमपंथियों ने इम्फाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में इरेंग और करम के बीच गांवों पर हमला किया और तीन ग्रामीणों को मौके पर ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मणिपुर में हिंसा जारी है। यहां के कांगपोपकी जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने तीन आदिवासी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मणिपुर की राजधानी इंफाल में अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र चरमपंथियों ने इम्फाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में इरेंग और करम के बीच गांवों पर हमला किया और तीन ग्रामीणों को मौके पर ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। चरमपंथी सुबह-सुबह एक वाहन में आदिवासी बहुल गांवों में आए और सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले चले गए।

Published: undefined

इससे पहले 8 और 9 सितंबर को तेंग्नौपाल जिले के पल्लेल में सुरक्षा बलों के साथ झड़प और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में भी तीन लोग मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि हमलावर एक वाहन में आए और उन्होंने इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित इरेंग और करम इलाकों के बीच ग्रामीणों पर हमला किया। यह गांव पहाड़ों में स्थित है और यहां जनजातीय लोगों का प्रभुत्व है। मणिपुर में इस साल 3 मई से ही बहुसंख्यक मेइती और जनजातीय कुकी समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

Published: undefined

बता दें मणिपुर में मई से ही कुकी और मेइती समुदाय के बीच हिंसा जारी है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई है और हजारों लोग बेघर भी हुए हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। संसद में भी इस मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। विपक्ष द्वारा इसी मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और आखिर में पीएम मोदी को इस पर जवाब भी देना पड़ा था।


आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शादी के दौरान हुआ आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत, कई घायल

  • ,
  • आज दिल्ली की कई सड़कें बंद, कई इलाकों में ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सूर्यकुमार और इशान ने खेली आक्रामक पारी

  • ,
  • एल्गार परिषद मामलाः बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो कार्यकर्ताओं को दी जमानत, जेल में अब केवल एक आरोपी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग ने मचाया तांडव, लोगों को शहर छोड़ने का आदेश और बांग्लादेश में हिंसा