बिहार में SIR पर बवाल जारी है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के SIR और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे।
Published: undefined
सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं।
Published: undefined
यात्रा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य प्रमुख घटक दलों के नेता भाग लेंगे। राहुल गांधी इस यात्रा में विभिन्न जगहों पर पदयात्रा भी करेंगे।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सासाराम पहुंचकर यात्रा की शुरुआत की तैयारियों का जायजा लिया।
Published: undefined
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई सड़कों पर होगी। 17 अगस्त से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक बिहार भर में एक विशाल ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। यह यात्रा खतरनाक एसआईआर के खिलाफ और वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बनाने के लिए है।’’
Published: undefined
यात्रा की शुरुआत आगामी रविवार को सासाराम के रेलवे मैदान में एक सभा से होगी। इसके बाद यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।
Published: undefined
इसे भी पढ़ेंः 'हमारे पास वोट चोरी के सबूत, पिक्चर अभी बाकी है', राहुल गांधी ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined