हालात

वोट चोरी: UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले- धोखाधड़ी करके देश में बनवाई जा रही सरकारें, गुजरात मॉडल फेल

अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से देश भर में यह संदेश गया है कि चुनाव आयोग और सरकार मिलकर धोखाधड़ी करके सरकार बना रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से देश भर में यह संदेश गया है कि चुनाव आयोग और सरकार मिलकर धोखाधड़ी करके सरकार बना रहे हैं।

Published: undefined

अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "देश भर में यह संदेश गया है कि चुनाव आयोग तथा सरकार मिलकर धोखाधड़ी कर रही हैं और सरकारें बना रही हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। चुनाव आयोग उनके निर्देशों और आदेशों के तहत काम कर रहा है और यह सब वोटर सत्यापन में धोखाधड़ी के जरिए हो रहा है। अब वे इसे पूरे देश में लागू करने जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि जनता इसके खिलाफ है।"

Published: undefined

'वोटर' अधिकार यात्रा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "देश भर में मुख्यालयों की यात्रा के बाद 'वोटर अधिकार रैली' हो रही है। इसका कार्यक्रम आज यूपी के सीतापुर में है। हम सभी सीतापुर पहुंचे हैं और यह यात्रा हर राज्य में हो रही है। देश भर में यह संदेश गया है कि यह सरकार वोट चोरी के आधार पर बनी है, वोट चुराकर बनाई गई है।"

Published: undefined

अजय राय ने गुजरात मॉडल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "गुजरात मॉडल भी 'वोट चोरी' का मॉडल है। राहुल गांधी ने इस बात को प्रमुखता से उठाया है। गुजरात मॉडल लगातार फेल हो रहा है। हाल ही में मोरबी में एक पुल गिरा और कई लोगों की जानें भी गईं। अब शनिवार को एक रोपवे गिरा और इसमें भी कई लोग मारे गए। अब सरकार बनारस में भी रोपवे बनाने जा रही है। मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि वहां कोई रोपवे न बनाया जाए। बनारस के लोगों की जान की कीमत बहुत है। वहां जो रोपवे बनाया जा रहा है, ये काम गुजरात के ठेकेदार कर रहे हैं। हालांकि, महादेव हमारे रक्षक हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined