बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' ने जनता के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मतदाताओं के अधिकारों के साथ 'वोट चोरी' जैसे गंभीर मुद्दों को उठा रहे हैं।
Published: undefined
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस अभियान को आजादी की लड़ाई से जोड़ते हुए कहा, "बिहार की जनता मतदाताओं के अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर आई है। जैसे हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, वैसे ही यह संघर्ष जनता के हक के लिए है। हम इस लड़ाई में जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह यात्रा बिहार में बदलाव की शुरुआत है।"
Published: undefined
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, "यह जनसैलाब बिहार की जागरूकता का प्रतीक है। राहुल गांधी लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने मखाना किसानों सहित समाज के हर वर्ग से मुलाकात की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी खुलकर जनता के सवालों का जवाब दे रहे हैं।"
उन्होंने वोटों की चोरी को बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा, "जनता अब जाग चुकी है और बिहार से बीजेपी का सफाया तय है।"
Published: undefined
वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "हम जनता के अधिकारों और वोटों की चोरी जैसे गंभीर मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं। देश और राज्य में वोटों की चोरी से सरकारें बन रही हैं, जिसके खिलाफ हम जनता के साथ खड़े हैं।"
Published: undefined
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि अगले महीने आदर्श आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है, जिसके साथ ही चुनावी माहौल और गर्माएगा। 'वोटर अधिकार यात्रा' बिहार में एक बड़े जनांदोलन का रूप ले रही है। यह यात्रा न केवल मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है, बल्कि सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ जनता के असंतोष को भी उजागर कर रही है। आने वाले समय में यह अभियान बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव का कारण बन सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined