बिहार के अररिया में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग और बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने चुनाव आयोग के रवैये पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चुनाव आयोग पर भेदभाव और बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए, और महादेवपुरा (कर्नाटक) के संदर्भ में फर्जी मतदाता मुद्दे को उठाया।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि महादेवपुरा के डेटा से यह स्पष्ट होता है कि वहां से 1 लाख फर्जी मतदाता कैसे आ गए, लेकिन आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।
उन्होंने आगे कहा कि उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच आयोग ने उनसे हलफनामा मांगा, वहीं बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आयोग ने कोई हलफनामा नहीं मांगा। यह उनकी (चुनाव आयोग) नीति में स्पष्ट असमानता को दर्शाता है।
राहुल गांधी ने कहा, “उनका (चुनाव आयोग) तर्क है कि मैंने फर्जी वोटर की बात उठाई, अनुराग ठाकुर ने वही बात दोहराई, लेकिन आयोग ने उनसे हलफनामा नहीं लिया। इससे स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग न तो स्वतंत्र है और न निष्पक्ष।"
Published: undefined
राहुल गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को एक संस्थागत वोट चोरी का तरीका बताया। उन्होंने बिहार में हटाए गए 65 लाख नामों का उदाहरण दिया और कहा कि बीजेपी की तरफ से इस संबंध में एक भी शिकायत नहीं की गई। उनका कहना है कि यह सब इसलिए संभव है क्योंकि चुनाव आयोग और चुनाव आयुक्त, बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि वे चुनाव आयोग के इस रवैये को बदलने में हर संभव प्रयास करेंगे। उनका संदेश था, "चाहे कुछ भी हो जाए, हम बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे।"
उन्होंने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बहुत सफल रही है। बिहार की जनता इस मुद्दे यानी ‘वोट चोरी’ पर पूरी तरह जागरूक है और हमसे जुड़ रही है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में करोड़ों लोग ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर भरोसा करते हैं और यही वजह है कि वे हमारे साथ जुड़ रहे हैं।
Published: undefined
आरजेडी नेता तेजस्वी यावद ने प्रेस से बात करते हउए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ। समाज में जहर फैलाने और अफवाहें फैलाने में उनसे बेहतर कोई नहीं है। लेकिन ये बिहार की धरती है, हम लोकतंत्र और संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे।
Published: undefined
इस मौके पर प्रेस से बात करते हुए वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि हम सभी लोग जनता के वोट के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। आजाद भारत में लोगों के पास वोट की ही ताकत है। अगर हमारे पास वोट की ताकत नहीं होती तो देश की सरकारें हमारी बात नहीं मानती।
उन्होंने कहा कि आज देश में अमीर-गरीब के पास समान वोट का अधिकार है। इसलिए हम गरीबों और पिछड़ों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: बिहर के पूर्णिया में 'वोटर अधिकार यात्रा', राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने की मोटरसाइकिल की सवारी, देखें
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined