हालात

'वोटर अधिकार यात्रा' सासाराम से शुरू, राहुल गांधी बोले- बिहार में वोट लूटने की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में भी चुनाव आयोग 'वोट चोरी' कोशिश कर रहा है। लेकिन हम यहां ऐसा नहीं होने देंगे। बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी।

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia 

कांग्रेस पार्टी की 'वोटर अधिकार यात्रा' बिहार के सासाराम से शुरू हो गई है। इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी, चुनाव आयोग और ‘SIR’ प्रक्रिया पर तीखी टिप्पणी की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। हर चुनाव में नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी जीतती है। महाराष्ट्र में सारे के सारे ओपिनियन पोल कह रहे थे कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में हमारा गठबंधन चुनाव जीता। उसके चार महीने बाद बीजेपी का गठबंधन ने चुनाव स्वीप किया।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में हमने थोड़ी जांच की तो पता चला कि लोकसभा और विधानसभा में एक करोड़ वोटर का अंतर था। लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नया वोटर जोड़ दिया। जहां भी यह नए वोटर आए वहां चुनाव का नतीजा पलट गया। बीजेपी को सभी नए वोटरों के वोट मिले।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा, “हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें सीसीटीवी फुटेज दिया जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने देने से मना कर दिया। पूरा देश जानता है कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है। पहले देश को यह नहीं पता था कि वोट कैसे चोरी किए जा रहे हैं। लेकिन हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वोट किस तरह से चोरी किए जा रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको इस मंच से बता रहा हूं कि पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। इनकी नई साजिश बिहार में एसआईआर कराने की है और इसके जरिए बिहार चुनाव भी चोरी करने की है। हम सब इस मंच पर इसलिए आए हैं ताकि आपको बता सकें कि हम इन्हें यह चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में भी चुनाव आयोग 'वोट चोरी' कोशिश कर रहा है। लेकिन हम यहां ऐसा नहीं होने देंगे। बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined