हालात

घोसी उपचुनाव के लिए मतदान जारी, समाजवादी पार्टी ने लगाया वोटिंग में धांधली का आरोप

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा- घोसी विधानसभा उपचुनाव में अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथ संख्या 274,275,276 पर आधार कार्ड की चेकिंग के नाम पर वोट नहीं पड़ने दे रहा प्रशासन।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां पर कुल 4,30,394 मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से गंभीर आरोप लगा है।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा- घोसी विधानसभा उपचुनाव में अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथ संख्या 274,275,276 पर आधार कार्ड की चेकिंग के नाम पर वोट नहीं पड़ने दे रहा प्रशासन।

Published: undefined

ये प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

बीजेपी के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के अलावा आम जनता दल से राजकुमार चौहान, जनता क्रांति पार्टी से मुन्नीलाल चौहान, जनराज्य पार्टी से सुनील चौहान, जन अधिकार पार्टी से अफरोज आलम, पीस पार्टी से सनाउल्लाह आजमी, बहुजन मुक्ति पार्टी से रविंद्र प्रताप सिंह के अलावा निर्दलीय विनय कुमार व रमेश पांडेय चुनाव मैदान में हैं।

Published: undefined

गौरतलब हो कि घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है। इस सीट पर छह वर्ष में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है। घोसी उपचुनाव ऐसा चुनाव साबित होने वाला है, जो आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा। यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined