
महाराष्ट्र में 242 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों के लिए आज यानी मंगलवार, 2 दिसंबर को वोटिंग हो रही है। जबकि, वोटों की गिनती कल यानी बुधवार, 3 दिसंबर की सुबह शुरू होगी। हालांकि, कई नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव फिलहाल चुनाव आयोग ने टाल दिए। जिन जगहों पर चुनाव टले है, वहां 20 दिसंबर को मतदान होगा।
Published: undefined
सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर बताया, मंगलवार को होने वाले चुनाव में 1 एक करोड़ सात लाख मतदाता 13,355 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में स्थानीय निकायों के 6,859 सदस्यों व 288 अध्यक्षों के भाग्य का फैसला होगा।
Published: undefined
आपको बता दें, नगर परिषद अध्यक्षों के 264 पदों तथा परिषदों और नगर पंचायतों की 6,042 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ और यह शाम 5.30 बजे समाप्त होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। करीब एक करोड़ मतदाता ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों के इस बहु-स्तरीय चुनाव के पहले चरण में मतदान के पात्र हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूरी की जानी है।
अधिकारियों के अनुसार, राज्य भर में 12,316 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 62,108 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined