हालात

WHO ने फिर दिखाया भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को बताया देश से अलग

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट पर एक बार फिर देश का गलत नक्शा दिखाए जाने पर भारत ने वैश्विक संस्था से कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को पत्र लिखकर कड़े शब्दों में गलती सुधारने को कहा है।

फोटोः WHO
फोटोः WHO 

वैश्विक संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा हाल में एक बार फिर भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने डब्ल्यूएचओ के प्रमुख के समक्ष इस मसले को उठाने के बाद एक कड़ा पत्र भेजकर गलत नक्शे को वेबसाइट से हटाने की मांग की है।

Published: undefined

यहां बता दें कि हाल में डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर जारी किए गए एक नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दर्शाया गया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था। इससे पहले भी डब्ल्यूएचओ के मानचित्रों में भारत की सीमाओं को गलत ढंग से दिखाया जा चुका है।

Published: undefined

अब इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए भारत ने वैश्विक संस्था को चेतावनी देते हुए गलती सुधारने को कहा है। भारत की ओर से 8 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि इंद्रमणि पांडेय द्वारा भेजे गए पत्र में संस्था के प्रमुख को कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ के कई वेबपोर्टल पर भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाया गया है। ऐसे में सभी नक्शों को तुरंत हटाया जाए और गलती का सुधार किया जाए।

Published: undefined

भारत की तरफ से इस मुद्दे पर पिछले एक महीने में डब्ल्यूएचओ को तीसरी बार यह पत्र लिखा गया है। इससे पहले, दिसंबर में दो बार डब्ल्यूएचओ चीफ को पत्र लिखा जा चुका है। इस बार भेजे गए पत्र में भारतीय अधिकारी ने कहा कि इस मामले में मैं डब्ल्यूएचओ को भेजे गए पिछले पत्रों की भी याद दिलाना चाहूंगा, जिनमें हमने इन्हीं गलतियों का मुद्दा उठाया था। मैं आपसे इस मामले में तुरंत दखल देखकर भारत की सीमाओं को गलत ढंग से दिखाना बंद करने की गुजारिश करता हूं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined