हालात

WHO की चेतावनी, कहा- कोरोना को मौसमी बीमारी समझने की न करें भूल, ये एक बड़ी लहर है, नहीं पड़ेगा कमजोर

WHO का कहना कि लोगों को किसी तरह की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि कोरोना वायरस एक मौसमी बीमारी है जो मौसम बदलने के साथ कम हो जाएगी। WHO के अधिकारियों ने हॉन्ग कॉन्ग में दोबारा कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को लेकर भी चिंता जताई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच WHO ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। WHO का कहना कि लोगों को किसी तरह की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि कोरोना वायरस एक मौसमी बीमारी है जो मौसम बदलने के साथ कम हो जाएगी। WHO की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वायरस महामारी एक बड़ी लहर है।

Published: 29 Jul 2020, 11:28 AM IST

WHO के अधिकारियों ने हॉन्ग कॉन्ग में दोबारा कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ये वायरस इंसानों के नियंत्रण के बाहर है, हालांकि हम एक साथ मिलकर इसे फैलने से रोक सकते हैं।

हैरिस ने कहा, “हम अभी कोरोना वायरस की पहली लहर से जूझ रहे हैं। ये एक बड़ी लहर बनने वाली है जो ऊपर-नीचे जा रही है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि हम इस कर्व को फ्लैट कर सकते हैं।” हैरिस ने लोगों से फ्लू की वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर आपको पहले से ही सांस की बीमारी है तो ये आपके सेहत के लिए और ख़तरनाक हो सकता है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 1.66 करोड़ की संख्या पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 659,000 से अधिक हो गई हैं।

Published: 29 Jul 2020, 11:28 AM IST

सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 16,667,130 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 659,045 हो गई है। वहीं अमेरिका 4,349,324 मामलों और 149,235 मौतों के साथ दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। ब्राजील 2,483,191 संक्रमण और 88,539 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (1,483,156) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (822,060), दक्षिण अफ्रीका (459,761), मेक्सिको (402,697), पेरू (389,717), चिली (349,800), ब्रिटेन (302,293), ईरान (296,273) है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार, 24 घंटे में 48 हजार नए केस, 768 लोगों की गई जान

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 29 Jul 2020, 11:28 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Jul 2020, 11:28 AM IST