हालात

दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी बारिश? IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि 18 और 19 सितंबर को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

फाइल फोटो: IANS
फाइल फोटो: IANS 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से अस्थायी राहत मिलेगी। हालांकि, 20 सितंबर से एक बार फिर से तेज धूप और उमस का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग ने बताया कि 18 और 19 सितंबर को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Published: undefined

बारिश और बादलों की वजह से दिन का तापमान सामान्य से कुछ कम दर्ज होगा, जिससे गर्मी की तीव्रता घटेगी और लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी। 20 सितंबर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा।

इसके बाद 23 सितंबर तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और धूप तीखी होगी। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान दिन में उमस बढ़ सकती है, जिससे लोगों को फिर से चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

Published: undefined

उमस के आंकड़े बताते हैं कि 18 और 19 सितंबर को अधिकतम आर्द्रता 85 से 86 प्रतिशत तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम आर्द्रता 60 से 65 प्रतिशत तक रहेगी। वहीं, 20 सितंबर के बाद आर्द्रता में गिरावट आएगी और यह 50 से 55 प्रतिशत तक रह सकती है। इससे दिन में धूप अधिक तीखी महसूस होगी।

इस बीच, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सामान्य स्थिति में बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की बारिश के चलते हवा में मौजूद धूलकण और प्रदूषण कण कुछ हद तक नीचे बैठ जाते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज होता है। आने वाले दिनों में भी अगर हल्की बौछारें पड़ती हैं तो लोगों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined