हालात

दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवान हिरासत में लिए गए, पुलिस के साथ हुई झड़प

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। मार्च कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बस में बैठकर पुलिस सभी को अपने साथ ले गई।

दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में लिए गए। (फोटो : विपिन)
दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में लिए गए। (फोटो : विपिन) 

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर से नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पहलवानों ने जंतर-मंतर से मार्च शुरू किया, पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया।

Published: undefined

फोटो: विपिन

जंतर-मंतर से पहलवान और अन्य प्रदर्शनकारी नई संसद की ओर आगे बढ़ रहे थे। प्रदर्शनकारी कुछ ही दूर पहुंचे थे। जंतर-मंतर पर केरला भवन के सामने पुलिस ने एक बार फिर पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।

Published: undefined

फोटो: विपिन

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। मार्च कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बस में बैठकर पुलिस सभी को अपने साथ ले गई।

Published: undefined

फोटो: विपिन

हिरासत में लिए जाने से पहले पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि कई लोग सहयोग कर रहे हैं, लेकिन कुछ पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं। परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि आज महा पंचायत होगी। हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था। पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है। हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है।

Published: undefined

पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' का आह्वान किया गया है। इस महापंचायत से पहले पहलवानों ने जंतर-मंतर से नई संसद तक मार्च का ऐलान किया था। पहलवानन शांतिपूर्ण ढंग से नई संसद तक मार्च करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined