दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 205.33 मीटर की खतरे की सीमा को पार कर चुका है। ऐसे में राजधानी के निचले इलाकों में यमुना का पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने चेतावनी दी है कि यह स्तर 206 मीटर तक पहुंच सकता है, जो बड़ा आपदा संकेत है।
Published: undefined
युमना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों को लोग खुद खाली करने लगे हैं। स्थानीय निवासी सुशील ने कहा, "पानी का स्तर काफी बढ़ रहा है। हम अपना कुछ सामान ले आए हैं, लेकिन कुछ सामान अभी भी वहीं रह गया है।"
Published: undefined
यमुना के बढ़ते जलतस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्देश दिए गए कि यमुना का पानी मुख्य मार्गों तक ना पहुंचने पाए और यातायात बाधित न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाएं जाएं।
फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है, और एसडीआरएफ, NCC, साथ ही अन्य एजेंसियां अलर्ट पर हैं
Published: undefined
शास्त्री पार्क और अन्य निचले इलाकों में परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि यमुना का जलस्तर 206 मीटर के स्तर को पार करता है तो बड़े पैमाने पर निचले इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined