हालात

Year Ender 2024: इस साल हार्दिक-नताशा, एआर रहमान-सायरा बानो, धनुष-ऐश्वर्या समेत इन सितारों ने लिया तलाक

इन सितारों की सूची में कई नाम प्रशंसकों को झटका देने वाले भी साबित हुए। तलाक लेने वाले सेलेब्स की लिस्ट में एआर रहमान-सायरा बानो, धनुष-ऐश्वर्या समेत और भी कई नाम शामिल है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

विदाई की दहलीज पर खड़ा साल 2024 कई मीठी और कड़वी यादों से भरा रहा। इस साल कई सितारे शादी के बंधन में बंधे, तो कई सितारों का बंधन उनके हमसफर के साथ हमेशा के लिए टूट गया और तलाक के बक्से में बंद हो गया। इन सितारों की सूची में कई नाम प्रशंसकों को झटका देने वाले भी साबित हुए। तलाक लेने वाले सेलेब्स की लिस्ट में एआर रहमान-सायरा बानो, धनुष-ऐश्वर्या समेत और भी कई नाम शामिल है।

इस साल सबसे ज्यादा झटका देने वाली खबरों में से एक था एआर रहमान-सायरा बानो के अलगाव की खबर। म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो के साथ तलाक लेने का फैसला किया। 1995 में रहमान और सायरा बानो शादी की बंधन में बंधे थे। उनके तीन बच्‍चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।

Published: undefined

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जयम रवि और आरती भी इस साल तलाक लेने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। जयम रवि और आरती ने साल 2009 में शादी रचाई थी। शादी के 25 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और सितंबर 2024 में अपने तलाक की घोषणा की।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'थलाइवा' रजनीकांत के बेटी-दामाद भी इस साल तलाक ले चुके हैं। अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने साल 2022 में ही अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी। 2024 में कोर्ट की तरफ से दोनों को आधिकारिक रूप से तलाक की मंजूरी मिल गई है।

Published: undefined

हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल जुलाई, 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी। हार्दिक और नताशा ने चार साल साथ रहने के बाद एक बयान जारी किया था, इसमें चार साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने की बात कही। दोनों को एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है।

ईशा देओल-भरत तख्तानी ने एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की जानकारी दी थी। पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा था, “हमने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव की वजह से हम अपनी बेटियों पर इसका असर नहीं पड़ने देंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी शुल्क से भारत की GDP में होगी गिरावट' और दिल्ली समेत इन 8 शहरों में घरों की बिक्री घटी

  • ,
  • खेल: ओवल टेस्ट में लंच तक भारत के दो विकेट 72 रन और 'क्रिस वोक्स हैं इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी'

  • ,
  • भारतीय कंपनियों पर ट्रंप के प्रतिबंधों को लेकर भड़का ईरान, कहा- अमेरिका अर्थव्यवस्था का 'हथियारकरण' कर रहा है

  • ,
  • टैरिफ पर गोयल का दावा- देश के हितों का ध्यान रखेंगे, कांग्रेस ने कहा- सिर्फ आत्मप्रशंसा, असली मुद्दों की अनदेखी