
साल 2025 अब खत्म होने वाला है। पीछे नजर डालें तो इस साल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं ने भारी तबाही मचाई है। कहीं बाढ़, कहीं भूकंप, तो कहीं तूफान ने कोहराम मचाया। आइए जानते हैं कि साल 2025 में कौन-कौन सी आपदा देखने को मिली हैं।
श्रीलंका में दितवाह तूफान: हाल ही में श्रीलंका में दितवाह तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान के बाद खराब मौसम और बाढ़ की वजह से लाखों जीवन अस्त-व्यस्त हो गए। इसके अलावा लगभग 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अभी भी देश में राहत कार्य जारी है। भारत ऑपरेशन सागर बंधु के तहत पूरी मदद कर रहा है।
Published: undefined
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोटः हाल ही में इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी करीब 10-12 हजार साल बाद फिर से फटा है। ज्वालामुखी से निकली राख का बादल इथियोपिया के लाल सागर से होते हुए यमन, ओमान, अरब सागर के ऊपर से पश्चिमी भारत से फिर उत्तर भारत तक पहुंचा और फिर चीन की ओर बढ़ गया। यह ज्वालामुखी करीब 12 हजार सालों तक शांत रहने के बाद फटा और इसकी राख आसमान में लगभग 14 किलोमीटर ऊपर तक उठी।
लॉस एंजेलिस की आग: इस साल की शुरुआत में ही लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग 10 हजार एकड़ में फैल गई। इस आग में कई लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 12 हजार से ज्यादा इमारतें बर्बाद हो गईं। आग के कारण करीब 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक के नुकसान का अनुमान लगाया गया।
Published: undefined
म्यांमार भूकंप: म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भारी तबाही देखने को मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप की वजह से लगभग तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 4500 लोग घायल हो गए।
यूरोप में हीटवेव: यूरोप में हीटवेव का प्रकोप देखने को मिला। यूरोप के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया और इसकी वजह से लोगों की मौत भी हो गई।
Published: undefined
भारत में अलग-अलग राज्यों में भीषण बाढ़: इस साल भारी बारिश की वजह से भारत के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला। पंजाब, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भीषण बाढ़ का प्रकोप था। इससे लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ।
भारत में अलग-अलग राज्यों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाः इस साल भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम जैसे राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन की भयावह घटनाएं भी हुईं। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए। वहीं बड़े पैमाने पर लोगों के घर-बार तबाह हो गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined