विचार

विष्णु नागर का व्यंग्यः देश को असली 'खतरा' चीन या पाकिस्तान से नहीं, रीढ़ की हड्डी वाले चंद बचे भारतीयों से है!

इंदौर की घटना पर पत्रकार अनुराग द्वारी ने मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने अपनी रीढ़ की हड्डी दिखा दी। मंत्री ने अपशब्द बोला तो उस पत्रकार ने वरिष्ठ मंत्री को उसके अपने शहर में तमीज का पाठ पढ़ा दिया!

देश को असली 'खतरा' चीन या पाकिस्तान से नहीं, रीढ़ की हड्डी वाले चंद बचे भारतीयों से है!
देश को असली 'खतरा' चीन या पाकिस्तान से नहीं, रीढ़ की हड्डी वाले चंद बचे भारतीयों से है! फोटोः सोशल मीडिया

जिसकी देखो, उसकी आजकल रीढ़ की हड्डी गुम है। मुख्यमंत्रियों की गुम है, मंत्रियों की गुम है। अफसरों की गुम है, जजों की गुम है, संपादकों और एंकरों की गुम है। पुलिस, सीबीआई, ईडी के प्रमुखों की गुम है। और तो और प्रधानमंत्री की भी गुम है। उनकी जुबान जहां खुलनी चाहिए, वहां बंद है और जहां बंद रहनी चाहिए, वहां खुली रहती है। उनके अपने ही निवास में सुनते हैं कि बहुत बड़ा खेला हो गया है मगर उनकी और उनके गोदी मीडिया की जुबान बंद है। सब तरफ खुसफुसाहट है मगर किसी के गले में आवाज़ नहीं। न कहीं खंडन है, न मंडन‌ क्योंकि रीढ़ की हड्डी गुम है। देश के गुंडों के आगे गुम है, विदेशों के गुंडों के सामने गुम है।अडानी के आगे गुम है, अंबानी के आगे गुम है!

Published: undefined

बताया था एक बार प्रधानमंत्री ने कि उनकी छाती छप्पन इंची है मगर जब रीढ़ की हड्डी गुम है तो‌ छाती कितनी भी इंची हो, न होने जैसी है। गली-गली में धर्म के नाम पर गुंडे नंगा नाच, नाच रहे हैं मगर उनके आगे बड़े-बड़े सत्ताधारियों की फूंक निकली हुई है। वे जिसे राह चलते चाहें तो गर्दन पकड़ लें, मरोड़ दें, उसे घुसपैठिया बता दें या गाय का मांस खाने वाला या धर्म परिवर्तन करवाने वाला बता दें, चलेगी उनकी ही, पीड़ित की नहीं क्योंकि उनके आगे बड़ों-बड़ों की रीढ़ की हड्डी गुम है।

रीढ़ की हड्डी गुम है मगर किसी को इसकी चिंता नहीं है। जिनकी गुम है, वे खुश हैं कि गुम है।उन पर तन कर सीधे खड़े होने की जिम्मेदारी नहीं है। किसी ने आज तक इसकी एफआईआर तक दर्ज करवाना जरूरी नहीं समझा है क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए भी रीढ़ की हड्डी चाहिए! यह अपनी तरह का विचित्र और विकट संकट है और इतना बड़ा संकट है कि दस में से नौ खाते-पीते लोग इससे पीड़ित हैं। पीड़ित हैं और सुखी हैं।

Published: undefined

इस माहौल में एनडीटीवी के पत्रकार अनुराग द्वारी ने मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने अपनी रीढ़ की हड्डी दिखा दी। मंत्री ने अपशब्द बोला तो उस पत्रकार ने कहा कि आप अपना शब्द चयन ठीक कीजिए। बात करने की तमीज मत भूलिए। आजकल गली-मोहल्ले के छोकरों से इस हिम्मत से बात करने का कोई खतरा नहीं उठाता क्योंकि क्या पता वह बजरंगी हो, किसी हिंदू सेना का सेनापति हो, जबकि इस पत्रकार ने एक वरिष्ठ मंत्री को उसके अपने शहर में तमीज का पाठ पढ़ा दिया!

सब चकित रह गए कि यह क्या हो गया! कैसे एक गोदी मीडिया के पत्रकार की रीढ़ की हड्डी बची हुई है! बचा कैसे ली इसने? भोपाल से दिल्ली तक चिंता की लहर दौड़ गई है! आजकल तो बड़े से बड़े अंग्रेजी के तीस मार खां पत्रकारों की हालत टाइट है। दो शब्द बोलने या लिखने से पहले पांच मिनट तक सोचते हैं। फिर आगे बढ़ते हैं या पीछे हटते हैं। आगे बढ़कर पीछे हटते हैं!

Published: undefined

प्रणव रॉय के जमाने का एनडीटीवी होता, तो बात और थी। माना जा सकता था कि यह पत्रकार अपनी नहीं उनकी बची-खुची, क्षत-विक्षत रीढ़ की हड्डी के दम पर बोल रहा है मगर अब तो यह समाचार चैनल मोदी जी के भ्रातासम गौतम अडानी का है। फिर भी उसके एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी बच गई, यह प्रधानमंत्री और अडानी के लिए यानी देश के लिए चिंता की बात है!देश को असली 'खतरा' चीन या पाकिस्तान से नहीं, रीढ़ की हड्डी वाले चंद इधर-उधर बचे भारतीयों से है!

जिसने भी वह विडियो देखा, वह ढूंढ रहा है कि क्या उसकी अपनी रीढ़ की हड्डी अभी भी बची हुई है? कुछ ने पाया कि बची हुई है, इसलिए खुश हैं तो कुछ हैरान और परेशान हैं कि पता नहीं कब यह कौन से संकट का कारण बन जाए! वे अपनी इस दुश्मन हड्डी से डरे हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अभिषेक बनर्जी ने अमर्त्य सेन को SIR नोटिस मिलने का दावा किया, भेजने वालों को ‘बांग्ला विरोधी’ करार दिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: इंदौर दूषित पेयजल मामले में हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब, सरकार का जवाब असंवेदनशील

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका की तरह चीन भी ताइवान पर करेगा कब्जा? और ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की मौत

  • ,
  • ट्रंप के ग्रीनलैंड प्लान को झटका, अमेरिका के खिलाफ जर्मनी, फ्रांस समेत 7 देश हुए एकजुट, धमकी पर दिया कड़ा जवाब

  • ,
  • दिल्ली में जहरीली हवा!, सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर CAQM को लगाई फटकार, कहा- कर्तव्य निभाने में रहे असफल