शख्सियत

मोगैम्बो खुश हुआ… 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी के करियर ने भरी उड़ान, फिर बने बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन

आवाज और लुक की वजह से रिजेक्ट होने के बाद अमरीश पुरी ने इम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में नौकरी कर ली। सरकारी नौकरी के साथ-साथ उन्होंने थिएटर में भी एक्टिंग करना शुरू किया। थिएटर में उनका अनुभव और मेहनत ही आगे चलकर उन्हें फिल्मी दुनिया में ले गई।

मोगैम्बो खुश हुआ… 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी के करियर ने भरी उड़ान, फिर बने बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन
मोगैम्बो खुश हुआ… 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी के करियर ने भरी उड़ान, फिर बने बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन फोटोः सोशल मीडिया

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने लिए खास जगह बनाई। इनमें से एक नाम हमेशा याद रखा जाएगा, वह हैं अमरीश पुरी। अक्सर लोग सोचते हैं कि बड़े स्टार बनने के लिए बहुत कम उम्र में ही करियर की शुरुआत करनी पड़ती है, लेकिन अमरीश पुरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान करीब 40 साल की उम्र में बनाई और इसके बावजूद उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया। उनके विलेन के किरदार आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं।

Published: undefined

अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नवांशहर शहर (अब भगत सिंह नगर) में हुआ था। उनके परिवार में पहले से ही एक्टिंग का रुझान था। उनके दो बड़े भाई, मदन पुरी और चमन पुरी पहले ही फिल्मी दुनिया में काम कर रहे थे। बचपन से ही अमरीश को एक्टिंग का शौक था और उन्होंने भी बड़े होकर फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखा, लेकिन शुरुआत उनके लिए आसान नहीं थी।

Published: undefined

22 साल की उम्र में अमरीश पुरी ने पहली बार स्क्रीन टेस्ट दिया। उन्हें उनकी आवाज और लुक की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने इम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में नौकरी कर ली। सरकारी नौकरी के साथ-साथ उन्होंने थिएटर में भी एक्टिंग करना शुरू किया। स्टेज पर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी कला दिखाई और कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी मिला। थिएटर में उनका अनुभव और मेहनत ही आगे चलकर उन्हें फिल्मी दुनिया में ले गई।

बॉलीवुड में अमरीश पुरी का पहला रोल 1971 में फिल्म 'रेशमा और शेरा' में आया, लेकिन यह छोटा और सामान्य किरदार था। इसके बाद उन्हें कुछ बड़े रोल मिले, लेकिन उनको असली पहचान 39–40 साल की उम्र में मिली। 'मिस्टर इंडिया' में मोगैम्बो का रोल उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक था, हालांकि मोगैम्बो के रोल के लिए वह पहली पसंद नहीं थे। यह रोल पहले अनुपम खेर को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। अमरीश ने मोगैम्बो के किरदार में इतनी जान डाली कि यह रोल बॉलीवुड के सबसे यादगार विलेन किरदारों में से एक बन गया।

Published: undefined

इसके अलावा अमरीश पुरी ने 'नगीना', 'लोहा', 'सौदागर', 'गदर', और 'नायक' जैसी फिल्मों में भी दमदार किरदार निभाए। हर किरदार में उन्होंने अलग अंदाज दिखाया। उनकी आवाज, बॉडी और स्क्रीन पर आने वाली मौजूदगी ने दर्शकों को डर भी दिया और प्रेरित भी किया। उनका अंदाज इतना खास था कि हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग भी उनके काम से प्रभावित हुए। उन्होंने अमरीश को 'इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ डूम' के लिए कास्ट किया।

अमरीश पुरी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी मिले। उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड जैसी प्रतिष्ठित मान्यताओं को अपने नाम किया। इसके अलावा, निजी जीवन में उनका शौक लोगों को हैरान करता था। उन्हें टोपियों का बहुत शौक था और उनके पास 200 से ज्यादा हैट्स का कलेक्शन था। अमरीश पुरी ने आखिरी बार फिल्म 'किसना: द वॉरियर पोएट' में काम किया। उनका देहांत 2005 में हुआ, लेकिन उनके किरदार, डायलॉग और अंदाज आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined