शख्सियत

‘स्क्रॉल डॉट इन’ की पत्रकार आरिफा जौहरी प्रतिष्ठित ‘चमेली देवी जैन’ पुरस्कार से सम्मानित

प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन- उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी 2021 का पुरस्कार मुंबई की पत्रकार आरिफा जौहरी को मिला है। मीडिया फाउंडेशन ने रविवार को ‘स्क्रॉल डॉट इन’ की पत्रकार जौहरी को पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन- उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी 2021 का पुरस्कार मुंबई की पत्रकार आरिफा जौहरी को मिला है। गौरतलब है कि यह पुरस्कार उन भारतीय महिला पत्रकारों को दिया जाता है, जिन्होंने सामाजिक विकास, राजनीति, समानता, लैंगिक न्याय, स्वास्थ्य, युद्ध एवं संघर्ष और उपभोक्ता मूल्यों जैसे विषयों पर रिपोर्टिंग की है। चमेली देवी जैन पुरस्कार की शुरुआत 1982 में हुई थी और तस से यह पुरस्कार हर साल दिया जाता है।

Published: 04 Apr 2022, 7:53 PM IST

मीडिया फाउंडेशन ने रविवार को ‘स्क्रॉल डॉट इन’ की पत्रकार जौहरी को पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया और आज (सोमवार) उन्हें दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता चुनने की जिम्मेदारी तीन सदस्यीय चयन मंडल को दी गई थी। इस चयन मंडल में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की निरुपमा सुब्रमण्यम, लेखिका गीता हरिहरन और ‘सत्य हिंदी’ से आशुतोष शामिल थे।

Published: 04 Apr 2022, 7:53 PM IST

चयनकर्तओं ने आरिफा जौहरी की रिपोर्टिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्टिंग में सूक्ष्म रिपोर्ताज, मानवतावाद और संवेदना का संयोजन है, जो पत्रकारिता में उच्च उत्कृष्टता को दर्शाते हैं। बता दें कि पूरे भारत से प्रिंट, डिजिटल, ब्रॉडकास्ट मीडिया के लगभग 50 पत्रकारों ने पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां भेजी थीं।

Published: 04 Apr 2022, 7:53 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 04 Apr 2022, 7:53 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार