फोटो कहानियां

यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने मनाया 'ब्लैक डे', हाथों में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

यौन शोषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों की ओर से लगातार रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 
दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का धरना जारी है।
पिछले कई दिनों से धरना दे रहे पहलवानों ने आज जंतर मंतर पर काला दिवस मनाया।
पहलवान बजरंत पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।
यौन शोषण के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट जंतर मंतर पर
दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में कई लोग धरना स्थल पर मौजूद हैं।
यौन शोषण के खिलाफ पहलवान बजरंग पूनिया ने काला पट्टा लगाकर अपना विरोध जताया
बृजभूषण पर पहलवानों ने सैकड़ों लड़कियों के शोषण का आरोप लगाया है।
पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई बड़े पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined