बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पदोन्नत करते हुए बहुच बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने आकाश को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है। ऐसे में आकाश अब पार्टी में दूसरे नंबर के ताकतवर नेता हो गए हैं। अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे।
आकाश आनंद ने एक्स पर मायावती का आभार जताते हुए कहा कि आदरणीय मायावती जी, बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की चार बार रही मुख्यमंत्री और लोकसभा और राज्यसभा की भी कई बार सदस्य रही हैं। आदरणीय बहन जी का मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने पर पूरे दिल से आभार और धन्यवाद अदा करता हूं। साथ ही मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी और मान्यवर साहब श्री कांशीराम जी के आंदोलन को आदरणीय बहन जी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए पूरे जी-जान से काम करूंगा। पार्टी के मेरे सभी साथियों और नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। जयभीम, जयभारत
Published: undefined
बहुजन समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आकाश आनंद जी अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हो गए हैं। पाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,''बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी द्वारा श्री आकाश आनंद जी को बसपा का राष्ट्रीय संयोजक (नेशनल कन्वीनर) नियुक्त करने के लिए आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का बहुत बहुत आभार एवं राष्ट्रीय संयोजक माननीय आकाश आनंद जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जयभीम।’’
पाल की इस पोस्ट को बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी ‘एक्स’ पर साझा किया है।लेकिन अभी इस नई नियुक्ति के बारे में पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि,‘‘बहन जी (मायावती) के निर्देश पर आकाश भैया के साथ मिलकर हम 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।’’ पाल ने दावा किया, ‘‘2027 में 2007 की तर्ज पर हम यूपी में फिर से सरकार बनाएंगे और बहन जी को देश के सबसे बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।''
Published: undefined
गौरतलब है कि राजनीति में आने के बाद से बीएसपी में मायावती के उत्तराधिकारी माने जा रहे आकाश आनंद का पार्टी का सफर कई उतार-चढ़ाव के ड्रामे से भरा रहा है। मायावती पिछले करीब डेढ़ साल में दो बार आकाश से नाराज होकर उन्हें सभी पदों से हटा चुकी हैं। एक बार तो पार्टी से भी निकाल चुकी हैंं। हालांकि, दोनों बार उन्होंने आकाश को फिर से पार्टी में लिया और फिर पद भी वापस दिया।
इसे भी पढ़ेंः BSP अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला, आनंद बोले- दबाया नहीं जा सकता
Published: undefined
पिछले साल लोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। लखनऊ में बीएसपी की बैठक में खुद मायावती ने इसका ऐलान किया था। आकाश आनंद ने सीतापुर में चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी नेताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी। साथ ही, उन्हें जूतों से मारने की बात कही थी। इसके बाद बीएसपी सुप्रीमो ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का ऐलान किया था। इसकी वजह उनका अपरिपक्व होना बताया गया था। हालांकि, 23 जून 2024 को मायावती ने भतीजे आकाश को एक बार फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया था।
इसे भी पढ़ेंः मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से बनाया अपना उत्तराधिकारी, BSP का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया
Published: undefined
इसके बाद इस साल मार्च में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पहले नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटाया और इसके अगले ही दिन पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था। मायावती ने आनंद को पार्टी से निकालते हुए कहा था कि बीएसपी की अखिल भारतीय स्तर की बैठक में कल आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पदों से हटा दिया गया था। कांशीराम जी की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनंद को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व आंदोलन के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है। हालांकि, आकाश आनंद की ओर से एक्स पर एक के बाद एक चार पोस्ट कर अपनी गलतियों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद मायावती ने 13 अप्रैल को उन्हें माफ करने और पार्टी में एक और मौका देने का ऐलान किया था।
इसे भी पढ़ेंः मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, बीएसपी में फिर मिलेगा मौका, लेकिन इनसे अब भी नाराजगी जारी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined