राजनीति

चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका, अली अशरफ फातमी ने JDU से दिया इस्तीफा, RJD में वापसी की अटकलें तेज

फातमी ने पांच साल पहले आरजेडी की ओर से अब्दुल बारी सिद्दीकी को दरभंगा से टिकट देने और तत्कालीन गठबंधन सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी के लिए मधुबनी सीट छोड़ने के विरोध में आरजेडी छोड़ दी थी। फातमी के बेटे फराज जेडीयू के मौजूदा विधायक हैं।

अली अशरफ फातमी ने JDU से दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले नीतीश कुमार को  झटका
अली अशरफ फातमी ने JDU से दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका  फोटोः सोशल मीडिया

आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। फातमी के इस्तीफे के बाद उनके वापस राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में जाने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

Published: undefined

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाथ से लिखे पत्र में फातमी ने कहा कि “मैं अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा, “मैंने जेडीयू छोड़ दी है और इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। जहां तक मेरे भावी कदम का सवाल है तो यह कुछ दिन में पता चल जाएगा।”

Published: undefined

यहां बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सोमवार को बिहार के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की थी, जिसके एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। फॉर्मूल के तहत बीजेपी दरभंगा और मधुबनी समेत 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी। फातमी दरभंगा से चार बार सांसद रहे हैं। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार मधुबनी सीट जेडीयू के खाते में जाती, तो उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया जा सकता था।

Published: undefined

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की पहली सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रहे फातमी ने पांच साल पहले आरजेडी की ओर से एक अन्य प्रमुख मुस्लिम चेहरे अब्दुल बारी सिद्दीकी को दरभंगा से टिकट देने और तत्कालीन गठबंधन सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के लिए मधुबनी सीट छोड़ने के विरोध में आरजेडी छोड़ दी थी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि फातमी आरजेडी में वापस जा सकते हैं। आरजेडी नीतीश कुमार के वापस बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जाने के बाद अपने मुस्लिम समर्थन को मजबूत करने की कोशिशें कर रहा है। फातमी के बेटे फराज जेडीयू के मौजूदा विधायक हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined