
बिहार चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव के बाद पीएम मोदी बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे। इस ऐलान के साथ ही बीजेपी ने एक तरह से उन कयासों की पुष्टि कर दी है कि चुनाव में जीत मिलने पर नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे।
Published: undefined
अमित शाह ने मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में यह टिप्पणी की, जहां से सम्राट चौधरी बीजेपी उम्मीदवार हैं। अमित शाह ने कहा, ‘‘जैसा कि सम्राट चौधरी ने अपने भाषण में कहा, उनका जन्म यहीं हुआ था। हमने स्थानीय जेडीयू विधायक राजीव सिंह को सम्राट चौधरी के पक्ष में अपनी सीट छोड़ने के लिए राजी किया। तारापुर के लोग, अन्य जगहों के लोग हमसे अपने विधायकों के लिए मंत्री पद दिलाने का अनुरोध करते हैं। आपके विधायक तो स्वत: ही उपमुख्यमंत्री हैं।’’
Published: undefined
बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार और सुपर अध्यक्ष माने जाने वाले अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘कृपया सम्राट चौधरी को वोट दें और उनकी जीत सुनिश्चित करें। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें बड़ा आदमी, बहुत बड़ा आदमी बनाने जा रहे हैं।’’
Published: undefined
इस टिप्पणी को बिहार में एनडीए के बारे में चल रही उन अटकलों की एक तरह से पुष्टि माना जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी ने जेडीयू सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर सत्ता के शीर्ष पद पर अपना उम्मीदवार बैठाने का मन बना लिया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर शाह की टिप्पणी की खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘केवल मुख्यमंत्री ही उपमुख्यमंत्री से बड़ा आदमी है। नीतीश जी, आशा है आप सुन रहे होंगे।’’
Published: undefined
बिहार देश का एकमात्र हिंदी भाषी राज्य है जहां बीजेपी अब तक सरकार का नेतृत्व नहीं कर पाई है। सम्राट चौधरी पहले जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी में भी रहे थे। वह एक दशक से भी कम समय पहले बीजेपी में शामिल हुए जिसके बाद वह पार्टी में तेजी से आगे बढ़े हैं।
Published: undefined
उनके कद में वृद्धि को बीजेपी की कुशवाहा समुदाय तक पहुंचने की रणनीति के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। कुशवाहा यादवों के बाद ओबीसी में सबसे अधिक आबादी वाला समुदाय है। यादव मुख्यतः आरजेडी समर्थक हैं। सम्राट चौधरी का विधान परिषद के सदस्य के रूप में यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। वह एक दशक बाद इस बार सीधा चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined