बिहार चुनाव की घोषणा के बाद सत्तारूढ़ एनडीए के भीतर सीटों को लेकर नाराजगी अब खुलकर बाहर आने लगी है। हालांकि, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए कहा है कि यह मोहब्बत भरा संघर्ष है। जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच जल्द ही सब कुछ सुलझ जाएगा।
Published: undefined
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की नाराजगी की खबरों के बाहर आने के बाद अब एनडीए की ओर से डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू हो गई है। इसकी कमान संभालते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है और सभी सहयोगी दलों का लक्ष्य एक ही है कि नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है।
Published: undefined
नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “यह मोहब्बत भरा संघर्ष है। जीतन राम मांझी, जिनके नाम में ‘राम’ है, वे राम की कृपा से कैबिनेट में हैं। चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान का सपना था कि हर घर में चिराग जले। नीतीश कुमार ने हर घर में रोशनी पहुंचाई है। गठबंधन में कोई मनमुटाव नहीं है और जल्द ही सब कुछ सुलझ जाएगा।
Published: undefined
नीरज कुमार ने कहा, “एनडीए का लक्ष्य स्पष्ट है। हम बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। गठबंधन में कोई खटपट नहीं है, और हम एकजुट होकर बिहार की जनता की सेवा करेंगे।” उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी तीखा हमला बोला, जिसमें तेजस्वी ने वादा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार के हर घर से एक व्यक्ति को 20 महीने में सरकारी नौकरी दी जाएगी। नीरज ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आप विपक्ष के नेता हैं, लेकिन आपको ज्ञान नहीं है। क्या देश में कोई ऐसा कानून है जो कहता हो कि एक परिवार से केवल एक व्यक्ति नौकरी कर सकता है? यह दर्शाता है कि आप अभी भी ‘ट्विटर बबुआ’ ही हैं।”
Published: undefined
नीरज कुमार ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में 2.76 करोड़ परिवार हैं और नीतीश सरकार ने पहले ही 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने तेजस्वी से सवाल किया, “किस संविधान में लिखा है कि एक परिवार से केवल एक व्यक्ति नौकरी करेगा? आपके अपने घर में तो सभी लोग किसी न किसी पद पर हैं।” नीरज कुमार ने कहा, “बिहार की जनता जागरूक है और वह नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देख रही है। एनडीए एकजुट है और बिहार में फिर से नीतीश सरकार बनेगी।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined