राजनीति

बिहारः NDA में सीट बंटवारे को लेकर बवाल, चिराग की दो टूक, बोले- सम्मान से समझौता नहीं होगा

चिराग पासवान ने कहा कि सीट सम्मानजनक ही रहेगी। उन्होंने कहा कि सम्मान से समझौता कर कौन किस गठबंधन में रहा है? उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि अब शुभ दिन आ गया है। नवरात्र का पहला दिन है, अब शुभ ही होगा।

बिहारः NDA में सीट बंटवारे को लेकर बवाल, चिराग की दो टूक, बोले- सम्मान से समझौता नहीं होगा
बिहारः NDA में सीट बंटवारे को लेकर बवाल, चिराग की दो टूक, बोले- सम्मान से समझौता नहीं होगा फोटोः IANS

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। दोनों गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। लेकिन एनडीए में सीट बंटवारे पर किचकिच चरम पर दिख रही है। एनडीए में शामिल एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर कहा है कि सम्मान से समझौता नहीं होगा।

Published: undefined

बिहार चुनाव में जाने से पहले एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज स्पष्ट कहा कि सम्मानजनक सीटों के मामले में किसी भी दल से कोई समझौता नहीं होगा। इसको लेकर बैठकें, चर्चाएं और तैयारियां चल रही हैं। चिराग ने कहा कि नवरात्र में ही सीटों का बंटवारा हो सकता है। उन्होंने कहा कि सम्मानजनक सीटों से कोई समझौता नहीं होगा।

Published: undefined

चिराग पासवान ने कहा कि सीट सम्मानजनक ही रहेगी। उन्होंने कहा, "सम्मान से समझौता कर कौन किस गठबंधन में रहा है?" उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि अब शुभ दिन आ गया है। नवरात्र का पहला दिन है, अब शुभ ही होगा। वहीं पटना में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि कौन किस पर भारी है।

Published: undefined

चुनाव आयोग की टीम के दौरे को लेकर चिराग पासवान ने कहा, "आयोग की टीम के दौरे का सीटों के बंटवारे से कुछ लेना-देना नहीं। वे आएंगे, अपना दौरा करके जाएंगे, देख कर जाएंगे, क्योंकि हम लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि अब जल्द नोटिफिकेशन आना चाहिए। चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन से पहले सारी तैयारियों का जायजा लेना ये एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। पर मैं ये मानता हूं कि अब सीटों के बंटवारे और चयन को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू होगा। शुभ दिनों की शुरुआत है। नवरात्रि की आज से शुरुआत है, तो मुझे लगता है शुभ दिनों में शुभ बातचीत होगी और सब अच्छा रहेगा।"

Published: undefined