कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि अगर बीजेपी नेता उनकी पार्टी में होते तो उन्हें जीवन भर के लिए निष्कासित कर दिया जाता। चिराग की पार्टी एलजेपी (आर) बीजेपी की सहयोगी है। ऐसे में चिराग का यह बयान परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना माना जा रहा है।
Published: undefined
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग इन दिनों अपने गृह राज्य बिहार के दौरे पर हैं। सोमवार को हाजीपुर से सांसद चिराग ने कहा, ‘‘हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है। जो कोई भी उनकी तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदा का पात्र है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति मेरी पार्टी में होता, तो उसे जीवन भर के लिए निष्कासित कर दिया जाता।’’
Published: undefined
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘‘आतंकवादियों की बहन’’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दावा कर रहे हैं कि यह ‘‘जुबान फिसलने’’ के कारण हुआ।
Published: undefined
मध्य प्रदेश के मंत्री को विरोधियों के साथ-साथ एनडीए सहयोगियों की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। न्यायालय ने कहा कि शाह के बयानों से ‘‘पूरा देश शर्मसार हुआ है’’। इसने साथ ही आदेश दिया कि इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी की जांच तीन सदस्यीय विशेष जांच दल द्वारा की जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined