
कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रबंधन समिति, घोषणापत्र समिति और रणनीति समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दामोदर राजा नरसिम्हा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख होंगे।
Published: undefined
पैनल के सदस्यों में वामशी चंद रेड्डी, ई. कोमरैया, जगनलाल नाइक और फकरुद्दीन के नाम शामिल हैं। डुडिल्ला श्रीधर बाबू को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष और गद्दाम प्रसाद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रणनीति समिति के अध्यक्ष प्रेमसागर राव होंगे।
इसके अलावा, पार्टी ने एआईसीसी कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, प्रचार समिति, आरोप पत्र समिति, संचार समिति और प्रशिक्षण समिति का भी गठन किया है।
Published: undefined
पार्टी के बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियों के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस ने विश्वास जताया कि वह सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बाहर कर देगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined