दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने इस लिस्ट में अपने 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ बीजेपी ने अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है। पार्टी ने बवाना (अजा) से रविंद्र कुमार (इंद्रराज) और वजीरपुर से पूनम शर्मा को टिकट दिया है।
Published: undefined
इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली कैंट से भुवन तंवर और संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी ने त्रिलोकपुरी (अजा) से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोलकपुर से प्रवीण निमेष को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसके साथ ही बीजेपी ने अब तक 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं, एनडीए में शामिल जेडीयू ने भी दिल्ली की बुराड़ी सीट से शेलेंद्र कुमार को टिकट दिया है।
Published: undefined
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को भी जगह दी गई है।
Published: undefined
अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है, जबकि चुनाव के नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined