राजनीति

कम संख्या के बावजूद कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों का विपक्ष बनाए रख सकता है सरकार पर दबाव

इसमें कोई शक नहीं कि इस बार एक लहर ने मोदी को सत्ता तक दोबारा पहुंचाया है, लेकिन जीत का श्रेय बहुत कुछ विपक्षी दलों के वोटों में बिखराव को भी जाता है। उम्मीद है कि संसद तक पहुंचने वाले विपक्षी नेता इस बात को महसूस करेंगे कि अब उनमें एकता कितनी जरूरी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

विपक्षी दलों में, चुनाव बाद ही सही, एका बना तो वह नरेंद्र मोदी सरकार के लिए चुनौती बन सकता है। विपक्षी सांसदों की संख्या 200 से कम ही है, लेकिन इससे भी किसी स्वस्थ लोकतंत्र में सरकार पर नियंत्रण और दबाव बनाने में मुश्किल नहीं होगी। कहीं भी विपक्ष का काम सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों पर सतर्क निगाह रखना है और यह काम बखूबी हो सकता है।

इसमें शक नहीं कि इस बार एक लहर ने मोदी को सत्ता तक दोबारा पहुंचाया है लेकिन जीत का श्रेय बहुत कुछ विपक्षी दलों के वोटों में बिखराव को है। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि संसद तक पहुंच पाने वाले विपक्षी नेता इस बात को महसूस करेंगे कि अगर उनमें अब भी एकता नहीं रही, तो आने वाले दिन और मुश्किल भरे होंगे। इस मामले में विपक्षी दल अब अपनी अहमन्यता कम करेंगे, तब ही उन्हें विभिन्न मसलों पर मोदी सरकार पर दबाव बनाने में मदद मिलेगी।

Published: undefined

निश्चित ही इसमें उन्हें कांग्रेस को अपने साथ रखना होगा और बड़े मसलों पर आपस में तालमेल बनाना होगा। जिन दलों ने इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, उन्हें तो इसमें दिक्कत नहीं ही होगी। कांग्रेस के बाद डीएमके के पास सबसे अधिक संख्या है और इस बार दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। यही बात एनसीपी के साथ भी है। लेकिन जो दल इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ लड़ रहे थे, लेकिन बीजेपी के साथ जाना उन्हें अपने राजनीतिक भविष्य के लिए भी आत्मघाती लगता है, उनके लिए कांग्रेस के साथ, कम-से-कम संसद में, तालमेल बिठाना ही होगा।

Published: undefined

इनमें तृणमूल कांग्रेस सबसे प्रमुख है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जानती हैं कि अगर उन्होंने बीजेपी को जरा भी स्पेस दिया, तो उन्हें विधानसभा चुनावों में परेशानी होगी। बीजेपी ने ममता और तृणमूल को इन चुनावों में शिकस्त देने के लिए जिस तरह जान-प्राण लगा दिए, उससे यह साफ है। भले ही कांग्रेस भी बंगाल में चुनाव लड़ रही थी, पर उसने इस तरह के उपक्रम नहीं किए और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की सीमा रेखा में ही रही। ऐसे में, ममता के पास बीजेपी से निबटने के लिए संसद में कांग्रेस के साथ तालमेल बिठाना एक बेहतर विकल्प है।

Published: undefined

यह अंदाजा बीएसपी को भी हो गया होगा कि हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी उसके वोट बैंक को काफी क्षति पहुंचा चुकी है। समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर उसने भी इस बार कई सीटें हासिल की हैं। बीएसपी भी कांग्रेस और बीजेपी से समान दूरी रखने की बात कहती रही है, लेकिन जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उसमें एसपी और बीएसपी- दोनों के लिए संसद में कांग्रेस के साथ जाने-रहने का विकल्प है। कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर ये सभी क्षेत्रीय दल अगर एक-दूसरे की संसद में मदद करें, तो विपक्ष की उत्तरदायित्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं।

Published: undefined

इस बात पर भी निगाह रखनी होगी कि जिस तरह की जीत बीजेपी को मिली है, उसमें मोदी-अमित शाह की जोड़ी अपने सहयोगी दलों के साथ किस तरह का बर्ताव करती है। चुनावों से पहले गठबंधन बनाने के लिए सहयोगी दलों ने बीजेपी पर काफी दबाव बना रखा था। बिहार में बीजेपी ने कई ऐसी सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी थी, जिन पर वह 2014 के चुनाव में जीती थी। महाराष्ट्र में शिवसेना ने भी बिल्कुल अंतिम समय में बीजेपी के साथ गठबंधन फाइनल किया था। मोदी-शाह की कार्यशैली से सभी अवगत हैं इसलिए आने वाले दिनों में एनडीए के सहयोगी दलों पर भी निगाह रखनी होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ