राजनीति

मसौदा मतदाता सूची से ‘एक करोड़ घुसपैठिए’ वाले बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश: अभिषेक बनर्जी

अभिषेक ने कहा कि जिन लोगों ने दावा किया था कि बंगाल में एक करोड़ घुसपैठिए हैं, अब वे बेनकाब हो गए हैं। निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य को बार-बार बदनाम करने के लिए अब बंगाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

मसौदा मतदाता सूची से ‘एक करोड़ घुसपैठिए’ वाले बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश: अभिषेक बनर्जी
मसौदा मतदाता सूची से ‘एक करोड़ घुसपैठिए’ वाले बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश: अभिषेक बनर्जी फोटोः सोशल मीडिया

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद मसौदा मतदाता सूची ने बीजेपी के ‘इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में एक करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी रहते हैं’। अभिषेक ने बीजेपी से राज्य को बदनाम करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के लिए माफी की मांग की।

Published: undefined

चुनाव आयोग ने मंगलवार को एसआईआर के बाद राज्य की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की जिसमें मृत्यु और पलायन सहित विभिन्न कारणों से 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सूची में ‘फर्जी’ मतदाताओं की संख्या बीजेपी नेताओं द्वारा बार-बार किए गए दावों से काफी कम है।

अभिषेक ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने दावा किया था कि बंगाल में एक करोड़ घुसपैठिए हैं, अब वे बेनकाब हो गए हैं। निर्वाचन आयोग ने खुद बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।’’ उन्होंने अपनी बात के समर्थन में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों का हवाला दिया जिसमें ‘फर्जी’ मतदाताओं की संख्या लगभग 1.83 लाख बताई गई है।

Published: undefined

अभिषेक ने कहा, ‘‘उन्हें देश में राज्य को घुसपैठियों का अड्डा बताकर बार-बार बदनाम करने के लिए अब बंगाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी जिस तरह से सभी बंगालियों को बांग्लादेशी कहकर हमें बदनाम कर रही है, वह शर्मनाक है। यह अब बंद होना चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’’

Published: undefined

तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘ एसआईआर प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है। ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अब भी लगभग 45 दिन बाकी हैं।’’ डायमंड हार्बर सीट से लोकसभा सदस्य अभिषेक ने घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वाकई बंगाल में घुसपैठ हो रही है, तो अमित शाह को इस पर जवाब देना चाहिए। सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के अधीन है।’’

Published: undefined

वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले एक महीने तक चली गणना, सत्यापन और जांच प्रक्रिया के बाद जारी की गई मसौदा मतदाता सूचियों में मृत्यु, स्थायी विस्थापन और नाम के दोहराव से लेकर गणना प्रपत्रों के जमा ना करने जैसे विभिन्न कारणों से हटाए गए नामों का विवरण दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined