राजनीति

चुनाव आयोग ने 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, जानें कब डाले जाएंगे वोट

चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की सात खाली सीटों पर नवंबर में उपचुनाव होने की घोषणा की। आयोग ने कहा कि मतदान तीन नवंबर को होगा और छह नवंबर को मतगणना होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की सात खाली सीटों पर नवंबर में उपचुनाव होने की घोषणा की। आयोग ने कहा कि मतदान तीन नवंबर को होगा और छह नवंबर को मतगणना होगी।

उपचुनाव महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनोगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर में होंगे।

Published: undefined

उपचुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी और नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर होगी। नामांकन की जांच की तिथि और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि क्रमश: 15 अक्टूबर और 17 अक्टूबर होगी। उपचुनाव के लिए 1 जनवरी, 2022 की मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।

Published: undefined

चुनाव आयोग ने कहा कि पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं और इन मशीनों की मदद से चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined