राजनीति

झारखंड चुनाव : अंतिम चरण में 70.83 प्रतिशत मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

झारखंड में शुक्रवार को पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच इस चरण में 70.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में 78.01 फीसदी, जबकि सबसे कम दुमका में 59.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस 

झारखंड में शुक्रवार को पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच इस चरण में 70.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित 16 सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि इस चरण में कुल 70.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे अधिक मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में 78.01 फीसदी, जबकि सबसे कम दुमका में 59.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Published: undefined

इसके अलावा राजमहल में 67.23 प्रतिशत, बोरियों में 71.58, बरहेट में 70.07, लिट्टीपाड़ा में 70.01, पाकुड में 76़10 प्रतिशत, महेशपुर में 74.81 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा में 72़ 50 प्रतिशत, जामताड़ा में 74़ 77 प्रतिशत, जामा में 65़ 27 प्रतिशत, जरमुंडी में 71.53, सारठ में 75.97 फीसदी, पोडैयाहाट में 69.61 फीसदी, गोड्डा में 68़ 54 प्रतिशत, महगामा में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि इस चरण में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अभी तक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कई क्षेत्रों में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल रहा तथा मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी देखी गईं। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

Published: undefined

इस चरण में 29 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 237 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार जरमुंडी सीट पर हैं, जबकि पोड़ैयाहाट सीट पर केवल सात उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं। ये 16 सीटें साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा जिलों में हैं। इन सीटों के बीच पांच सीटों बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में अपराह्न् तीन बजे तक मतदान हुआ, जबकि शेष 11 सीटों पर मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ।

Published: undefined

इस चरण में झारखंड के मंत्री राज पालीवर, लुईस मरांडी और रणधीर सिंह के राजनीतिक भविष्य को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिए, वहीं कांग्रेस, JMM और RJD के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन का भी राजनीतिक भविष्य अब ईवीएम में कैद हो गया। सोरेन दुमका और बरहेट सीट से चुनावी मैदान में हैं।

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण का मतदान जहां 30 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण का सात दिसंबर, तीसरे चरण की 12 दिसंबर को मतदान इससे पहले संपन्न हो चुका है। सभी क्षेत्रों के परिणाम 23 दिसंबर को आएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined