राजनीति

JDU में शामिल होंगे प्रशांत किशोर? ललन सिंह बोले- वो राजनीतिक व्यक्ति नहीं, व्यापार करते हैं

जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को साफ तौर पर कहा कि प्रशांत किशोर को जेडीयू से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। वे राजनीति व्यक्ति नहीं है, वे व्यापार करते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को साफ तौर पर कहा कि प्रशांत किशोर को जेडीयू से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। वे राजनीति व्यक्ति नहीं है, वे व्यापार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर आजकल बीजेपी के लिए काम करते हैं। जेडीयू के नेता ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किशोर राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। वह एक व्यवसायी है और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करते हैं।

Published: undefined

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उन्हें जेडीयू में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। वे खुद मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। उन्हें किसी ने नहीं बुलाया था। कोई मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है, तो कैसे कोई मना करेगा।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली में वे मुझसे भी मिले थे, और डेढ घंटे बातचीत हुई है। वे उस समय भी मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। सिंह ने किशोर को बीजेपी के लिए काम करने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के एक एजेंट को तो बाहर कर दिया गया है। उनका इशारा जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आर सी पी सिंह की ओर था।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर अभी हाल में ही नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि किशोर जल्द जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा था कि वह प्रशांत किशोर से नाराज नहीं हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल