
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने गुरुवार को बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए उन 10 मंत्रियों के नाम सार्वजनिक किए, जो विभिन्न राजनीतिक परिवारों से संबंध रखते हैं।पार्टी ने इस सूची को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए तंज कसा कि ये सभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से “बिहार की राजनीति से परिवारवाद खत्म कर नया बिहार बनाएंगे।”
Published: undefined
आरजेडी ने जिन मंत्रियों के नाम सार्वजनिक किए हैं, उनमें सम्राट चौधरी, संतोष कुमार सुमन, दीपक प्रकाश, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, सुनील कुमार और नितिन नवीन शामिल हैं। पार्टी ने पोस्ट में लिखा कि यह सूची बताती है कि सत्ता पक्ष परिवारवाद के खिलाफ अपने दावे के विपरीत राजनीतिक परिवारों से जुड़े नेताओं को ही प्राथमिकता दे रहा है।
Published: undefined
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों को शुभकामनाएं। आशा है कि नयी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरते हुए अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।”
Published: undefined
इससे पहले आज दिन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर राज्य की नई कैबिनेट के 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया। हालांकि, शपथग्रहण के बाद नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल परिवारवाद के आरोपों के घेरे में आ गया है।
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined