राजनीति

नई दिल्ली विधानसभा के नागर‍िकों से मिले संदीप दीक्षित, कहा- सुनी जनता की समस्याएं

संदीप दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस को देखकर लोग महसूस कर रहे हैं कि पिछले दस सालों में उनके विधायक ने उनके लिए कुछ नहीं किया। लोग शीला जी को याद करते हैं। लोग कांग्रेस को इसलिए नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि यहां उनकी विधायक शीला जी थीं।

संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा के नागर‍िकों से मिले
संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा के नागर‍िकों से मिले 

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित शुक्रवार को सरोजिनी नगर के सीपीडब्ल्यू क्वार्टर में लोगों से मिले। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए अपने पक्ष में वोट मांगे। मीडिया से बातचीत करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में जिस प्रकार का काम होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। लोग अब चाहते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए। हमने यहां लोगों की समस्याएं सुनीं।

Published: undefined

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम गुरुवार से इस इलाके में हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम दरवाजे-दरवाजे जाएं और लोगों से मिलें। यदि इलाके से संबंधित कोई समस्या है, तो उन पर चर्चा करें। जब से हम जमीन पर उतरकर इस तरह काम कर रहे हैंं, लोगों में भरोसा बढ़ा है। उनकी प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है। कांग्रेस को देखकर लोग महसूस कर रहे हैं कि पिछले दस सालों में उनके विधायक ने उनके लिए कुछ नहीं किया। लोग शीला जी को याद करते हैं। लोग कांग्रेस को इसलिए नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि यहां उनकी विधायक शीला जी थीं। उन्हें लगता है कि उस दौरान दिल्ली में अच्छा काम हुआ था। इस बात से मुझे यह आभास हो रहा है कि वोटरों की प्रतिक्रिया से हम नई दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, "यहां का विधायक एनडीएमसी का सदस्य होता है और एनडीएमसी के पास पर्याप्त धन और सक्षम लोग होते हैं। अगर एक सदस्य होकर आप अपने इलाके का काम नहीं कर पाए तो आप क्या कर पाएंगे? यहां के लोग मुझे बता रहे थे कि एनडीएमसी में कुछ टूट-फूट हो रही है। अगर आप अपनी कॉलोनियों की स्थिति को सुधारने में सक्षम नहीं हो, जो इस क्षेत्र के लिए बुनियादी आवश्यकता है, तो यह दर्शाता है कि आप विधायक के रूप में कार्य नहीं कर रहे हैं। आप वह व्यक्ति नहीं हैं, जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें। दिल्ली के इस प्रमुख हिस्से में अगर मुख्यमंत्री 10 साल से हैं और यहां की कॉलोनियों को रहने लायक नहीं बना पा रहे हैं, तो यह दिखाता है कि वो वह विधायक नहीं थे, जो इस इलाके के लिए जरूरी थे।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश

  • ,
  • 'वोटर अधिकार यात्रा': मुंगेर में राहुल गांधी बोले- बिहार में आज चारों तरफ नारा गूंजा, 'वोट चोर, गद्दी छोड़'