राजनीति

शिवसेना फिर बना रही ‘पार्टनर’ से मोल-तोल की राह! बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए चुना ये रास्ता

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सभी नवनिर्वाचित 18 सांसदों और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ 16 जून (रविवार) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सभी नवनिर्वाचित 18 सांसदों और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ 16 जून (रविवार) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए। उद्धव ने इस मौके पर कहा कि 17वीं लोकसभा का सत्र शुरू होने से पहले वह अपने सभी सांसदों के साथ भगवार राम के दर पर मत्था टेकना चाहते थे। लेकिन सवाल यह कि उद्धव क्या सिर्फ दर्शन करना चाहते थे, या उनके इस दर्शन के पीछे कोई और भी दर्शन था।

Published: undefined

दरअसल, उद्धव ने रामलला के दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से यह भी कहा था, “राम मंदिर निर्माण जल्द से जल्द करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में साहस है तो पूरी दुनिया के हिंदू उनके साथ हैं। केंद्र सरकार के पास राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की शक्ति है। सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।”

Published: undefined

नई संसद का पहला सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले आया उद्धव का यह बयान विशुद्ध रूप से राजनीतिक है। इस बयान से साफ हो जाता है कि वह अयोध्या सिर्फ दर्शन के लिए नहीं गए थे, उनका मकसद कुछ और भी था। हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत के अनुसार, उद्धव का यह दौरा विशुद्ध रूप से राम दर्शन के लिए था। राउत ने एक दिन पहले ही 15 जून को कहा था कि शिवसेना प्रमुख लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भगवान राम का धन्यवाद करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अयोध्या दौरे के दौरान फिर आने का वादा किया था।

Published: undefined

लेकिन उद्धव के असल मकसद को समझने के लिए थोड़ा पीछे लौटना पड़ेगा। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले तक उद्धव और उनकी पार्टी शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र की बीजेपी नेतृत्व वाली सरकारों में रहते हुए बीजेपी के खिलाफ जहर उगल रहे थे। उद्धव और उनकी पार्टी ने कई मौकों पर न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर विरोध किया, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में बयान भी दिए। यहां तक कि उन्होंने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात तक कही थी। लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पहल पर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र में दोनों दलों का गठबंधन हो गया। महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 पर जीत दर्ज की।

Published: undefined

शिवसेना की असली परेशानी यह है कि वह महाराष्ट्र में छोटे भाई की भूमिका में आ गई है। जबकि किसी समय वह बड़े भाई की भूमिका में होती थी, और बीजेपी छोटे भाई की तरह उसकी सहयोगी होती थी। लेकिन 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों, और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने शिवसेना को छोटे भाई की भूमिका में खड़ा कर दिया है। उसे अपनी यह स्थिति बर्दाश्त नहीं है। यही कारण है कि वह पिछले पांच सालों से बीजेपी के खिलाफ जहर उगलती रही। उसे पता है कि उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, और बड़े भाई (बीजेपी) के पास उसके सितम बर्दाश्त करने के सिवा कोई चारा नहीं है।

Published: undefined

इस तरह शिवसेना ने पूरे पांच साल बीजेपी और मोदी का विरोध किया, और अंत में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उसी बीजेपी से गठबंधन कर लिया। यानी शिवसेना दबाव की राजनीति कर रही थी। लेकिन लोकसभा चुनाव बाद भी शिवसेना और बीजेपी के बीच हालात कमोबेश जस के तस बने हुए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार में शिवसेना (अरविंद सावंत) को एक बार फिर वही पुराना भारी उद्योग मंत्रालय मिला है। यह अलग बात है कि बाद में राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना की तरफ से दो नए मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया।

Published: undefined

उद्धव को पता है कि केंद्र में बीजेपी के पास अकेले बहुमत है और वह उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकते, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र की राजनीति में प्रासंगिक बने रहना है। इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसके लिए उन्हें इन्हीं परिस्थितियों में अपने को अधिक से अधिक मजबूत करना है। उद्धव की पूरी कोशिश होगी कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वह अपनी पार्टी को वापस बड़े भाई की भूमिका में लाएं। उद्धव ये सारी कसरतें इसी मद्देनजर कर रहे हैं। इसके जरिए वह बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें यह भी लगा होगा कि बीजेपी कहीं न कहीं राम से थोड़ा दूर हट रही है, और ऐसे में अयोध्या जाकर उस जगह को भरा जा सकता है और रामभक्तों को शिवसेना से जोड़ा जा सकता है।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों के बीच व्याप्त भय मिटाने की बात कही थी। मोदी मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या नहीं गए, दक्षिण में केरल (त्रिशूर के गुरुवायूर) और आंध्र प्रदेश (तिरुपति) गए। लेकिन उद्धव महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के अयोध्या आते हैं, और मंदिर निर्माण की बात करते हैं। इसे बीजेपी के खिलाफ शिवसेना का 'सॉफ्ट विरोध' कहा जा सकता है। और इस बात की पूरी संभावना है कि शिवसेना का यह बीजेपी विरोध फिर धीरे-धीरे बढ़ेगा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन होने तक जारी रहेगा।

Published: undefined

पिछला विधानसभा चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था। पहली बार बीजेपी ने 125 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी। शिवसेना को 60 सीटें मिली थीं। इस परिणाम के अनुसार, शिवसेना को लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत कम सीटें मिलनी चाहिए थीं। लेकिन उसके बीजेपी विरोध का परिणाम रहा कि उसने मोल-तोल कर 23 सीटें हासिल कर ली और बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा। अब विधानसभा चुनाव के लिए उसे फिर एक बार बीजेपी से मोल-तोल करना होगा, और उसकी पूरी कोशिश होगी कि इस बार वह गठबंधन में अधिक सीटें हासिल करे और बड़े भाई की भूमिका में फिर से लौटे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined