राजनीति

बिहार NDA में जनता का हितैषी दिखने की मची होड़, बीजेपी, जेडीयू के बाद 'हम' ने 'जनता दरबार' लगाने का किया ऐलान

नीतीश सरकार में शामिल एनडीए के घटक दल के मंत्री भले ही अपना-अपना 'जनता दरबार' लगाकर लोगों की फरियाद सुन रहे हैं, लेकिन जनता की समस्या का कितना समाधान हो रहा है, यह देखने वाली बात होगी। सच तो ये है कि एनडीए के सभी दल अपने संगठन विस्तार में जुटे हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

राजनीति में लोगों की समस्या सुनना और समाधान के प्रयास करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन बिहार में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के घटक दलों में 'जनता दरबार' लगाने की होड सी मच गई है। एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी और जेडीयू के मंत्रियों के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के भी मंत्री अब फरियादियों की फरियाद सुनेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई वर्षो के बाद इस साल फिर से 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के तहत फरियादियों की समस्या सुनने और त्तकाल उनका समाधान निकालने की प्रक्रिया की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री के इस जनता दरबार कार्यक्रम में अधिकारी और संबंधित विभाग के मंत्री भी उपस्थित रहते हैं।

Published: undefined

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी भी पीछे नहीं रही और नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में निश्चित तिथि पर जनता दरबार लगाकर फरियादियों की फरियाद सुनने की शुरुआत कर दी। बीजेपी ने अपने इस कार्यक्रम का नाम 'सहयोग' रखा है। बीजेपी के मंत्रियों के लिए अलग-अलग दिन तय किए गए हैं, जो निश्चित दिन को पहुंचते हैं और कार्यकर्ताओं तथा लोगों की समस्या सुनते हैं।

Published: undefined

बीजेपी के इस कदम के बाद एनडीए के प्रमुख घटक दल और सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के मंत्री भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगाने लगे और जनता की समस्याएं सुनने लगे। अब बीजेपी और जेडीयू की देखादेखी एनडीए सरकार में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के मंत्री ने भी जनता दरबार लगाने की घोषणा कर दी है।

Published: undefined

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आगामी 31 अगस्त 2021 से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन लोगों की फरियाद सुनेंगे।

Published: undefined

माना जा रहा है कि एनडीए में शामिल सभी दल अपने संगठन विस्तार में जुटे हैं। यही कारण है कि सभी दल जनता से सीधे जुड़ना चाह रहे हैं। बिहार में सत्ताधारी एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और हम के अलावे विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं। बहरहाल, एनडीए के घटक दल के मंत्री भले ही 'जनता दरबार' लगाकर लोगों की फरियाद सुन रहे हैं, लेकिन जनता की समस्या का कितना समाधान हो रहा है, यह देखने वाली बात होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ