समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जितनी बार मुख्यमंत्री यहां आएंगे, उतने हजार वोट बीजेपी के कम होंगे।
एसपी सांसद अवधेश प्रसाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव होना है। यहां की जनता ने मुझे पहली 2012 में लगभग 35000 मतों से जिताया था। अखिलेश यादव की सरकार थी। मैंने 100 बेड और 50 बेड के दो अस्पताल और दो आश्रम पद्धति के विद्यालय बनवाए। एक आईटीआई एक पॉलीटेक्निक कॉलेज बनवाया। लेकिन अफसोस है कि बीजेपी ने पॉलीटेक्निक को निजी हाथों में बेच दिया। भाजपा के एक नेता ने कोर्ट में गलत तथ्यों के आधार पर स्थगन करवा दिया। बंद रहा। जब 2022 में जनता दोबारा जितवाया। आश्रम पद्धति स्कूल खुलवाया।
Published: undefined
एसपी सांसद ने कहा कि बीजेपी ने विकास रोकने का काम किया। यह बात जनता जानती है। एसपी विकास करती है, जबकि बीजेपी रोड़ा अटकाती है। मिल्कीपुर एसपी के उम्मीदवार हमारे बेटे अजीत प्रसाद हैं। लोग डिसाइड कर चुके हैं कि उन्हें जिताना है। बीजेपी ने डर के कारण चुनाव मिल्कीपुर का टालने का काम किया। उसी डर के कारण मुख्यमंत्री योगी सात बार मिल्कीपुर जा चुके हैं। यह संकेत है कि बीजेपी हारेगी। एसपी यहां पर जीत दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री लगातार जा रहे हैं। उसका कोई असर नहीं है। योगी एक बार जाएं, चाहे दस बार। जितनी बार जाते हैं, बीजेपी का हजार वोट कम हो जाता है। यहां पर बीजेपी ने विश्वास खोया है। ये जो कहते हैं, वह करते नहीं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता एसपी को जिताएगी। यहां की महान जनता ने मुझे परखा है, जाना है। मिल्कीपुर चुनाव हमें भारी मतों से जिताएगी। यहां की जनता ने हमें संसद पहुंचाया और इतिहास बना। मुझे शत प्रतिशत यकीन है यहां के देवतुल्य नागरिक विधानसभा उपचुनाव में भी एसपी उम्मीदवार को बहुत अधिक मतों से जितवाकर इतिहास बनाएंंगे। एसपी सांसद ने कहा कि यहां से बीजेपी सरकार का खात्मा होगा। यहां पर इंडिया गठबंधन के सहयोग से एसपी उम्मीदवार की जीत होगी। 2027 में प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी, महंगाई घटेगी। किसानों का संकट दूर होगा। जातीय जनगणना होगी। एक अच्छी सरकार बनेगी।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता और पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बीजेपी चुनाव कराने से डर रही है। प्रभु राम देश में खुशहाली लाएं। देश में संकट दूर हो। परेशानी दूर हो। बाबा साहेब का सम्मान बचे। संविधान की रक्षा हो।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined