विज्ञान

वैज्ञानिकों ने विकसित की फेफड़ों को स्कैन करने की एक नई विधि, जानें कैसे करेगा काम

रेडियोलॉजी और जेएचएलटी ओपन में प्रकाशित अध्ययन में टीम ने बताया वे परफ्लुओरोप्रोपेन नामक एक विशेष गैस का उपयोग कैसे करते हैं, जिसे एमआरआई स्कैनर पर देखा जा सकता है।

वैज्ञानिकों ने फेफड़ों को स्कैन करने की एक नई विधि विकसित की
वैज्ञानिकों ने फेफड़ों को स्कैन करने की एक नई विधि विकसित की  

वैज्ञानिकों की एक टीम ने फेफड़ों को स्कैन करने की एक नई विधि विकसित की है, ऐसी विधि जो देख सकेगी कि रियल टाइम में प्रत्यारोपित फेफड़े ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।

 स्कैन विधि की सहायता से ब्रिटेन के न्यूकैसल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में टीम यह देख सकी कि अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) तथा लंग्स ट्रांसप्लांट वाले मरीजों के सांस लेते समय हवा फेफड़ों के अंदर और बाहर किस प्रकार आती-जाती है।

Published: undefined

न्यूकैसल हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट और न्यूकैसल यूनिवर्सिटी यूके में रेस्पिरेटरी ट्रांसप्लांट मेडिसिन के प्रोफेसर एंड्रयू फिशर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस नए प्रकार के स्कैन से हम प्रत्यारोपित फेफड़ों में होने वाले बदलावों को सामान्य ब्लोइंग परीक्षणों में नुकसान के लक्षण दिखने से पहले ही पहले ही देख पाएंगे। इससे उपचार जल्दी शुरू हो पाएगा और प्रत्यारोपित फेफड़ों को और अधिक नुकसान से बचाने में मदद मिलेगी।''

Published: undefined

रेडियोलॉजी और जेएचएलटी ओपन में प्रकाशित अध्ययन में टीम ने बताया वे परफ्लुओरोप्रोपेन नामक एक विशेष गैस का उपयोग कैसे करते हैं, जिसे एमआरआई स्कैनर पर देखा जा सकता है।

गैस को रोगी सुरक्षित रूप से सांस के साथ अंदर और बाहर ले सकते हैं, और फिर फेफड़ों में गैस कहां तक पहुंची है, यह देखने के लिए स्कैन किया जाता है।

Published: undefined

न्यूकैसल विश्वविद्यालय में परियोजना प्रमुख प्रोफेसर पीट थेलवाल ने कहा कि हमारे स्कैन से पता चलता है कि फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे मरीजों में कहां पर वेंटिलेशन ठीक से नहीं हो रहा है और यह भी पता चलता है कि उपचार से फेफड़े के किस हिस्से में सुधार हुआ है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक भविष्य में लंग ट्रांसप्लांट मामलों और अन्य फेफड़ों की बीमारियों के नैदानिक ​​प्रबंधन में इस स्कैन विधि का उपयोग किए जाने की संभावना है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद