असम में बीजेपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा का कहना है कि कैंसर जैसी बीमारी या सड़क हादसे में मौत कर्मों का नतीजा है और पापों के लिए भगवान द्वारा दी गई सजा है। उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है और लोगों ने इसे बेहद असंवेदनशील बयान करार दिया है और उनसे माफी मांगने को कहा है।
गुवाहाटी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, “जब हम पाप करते हैं, तो भगवान हमें उसकी सजा देता है। कई बार इस तरह की खबरें सामने आती हैं कि किसी युवा को कैंसर हो गया या फिर कोई दुर्घटना का शिकार हो गया। अगर हम इन कारणों के पीछे जाएंगे तो पाएंगे कि दैवीय न्याय के कारण ऐसा हुआ है।”
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
उन्होंने कहा कोई जरूरी नहीं है कि ‘यह गलती हम खुद करें। कई बार संभव है कि शायद मेरे माता-पिता कोई गलती करें। कोई भी गलती करेगा तो दैवीय न्याय से बचा नहीं जा सकता। उसका परिणाम भुगतना पड़ता है।‘
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
शर्मा के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। खबरों के मुताबिक इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेता देबब्रत साइकिया ने कहा है कि, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर के मरीजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां कीं। चूंकि उन्होंने यह टिप्पणी सार्वजनिक रूप से की है, मंत्री को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’’ वहीं एआईयूडीएफ ने भी शर्मा के बयान पर एतराज जताया है। एआईयूडीएफ प्रवक्ता अमिनुल इस्लाम ने कहा है कि,” कुछ दिन पहले शर्मा राज्य में कैंसर से लड़ने के लिए तंबाकू निषेध बिल रख चुके हैं। बीमारी को लेकर उनके विचार सिर्फ कैंसर के मरीजों को दुख पहुंचाएंगे। राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर न कर पाना उनकी असफलता है”
हेमंत बिस्वा शर्मा के इस बयान से सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया दिखी हैं। एक व्यक्ति ने हेमंत बिस्व शर्मा को याद दिलाया है कि उनके पिता की मृत्यु भी कैंसर से हुई थी, तो क्या ये उनके पापों का नतीजा था?
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संकेतों में शर्मा की मानसिक स्थिति पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘जब कोई पार्टियां बदलता तो वह ऐसा ही हो जाता है’
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
कुछ लोगों ने इसे निर्ममता करार दिया है
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने शर्मा की इस टिप्पणी के लिए उनपर तंज किया है।
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
इसके जवाब में हेमंत बिस्वा शर्मा ने जवाब भी दिया है कि वह राजदीप के साथ स्टूडियो में बैठकर कर्म के ऊपर बहस करने को तैयार हैं।
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
इतना विवाद होने के बावजूद हेमंत बिस्वा शर्मा ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी है।
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Nov 2017, 12:24 AM IST