सोशल वायरल

सूर्य ग्रहण को देखते हुए पीएम मोदी ने पोस्ट की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर बने मीम, कांग्रेस का तंज, कूलेस्ट पीएम!

गुरुवार को साल का आखिरी सूर्यग्रहण देखा गया। सूर्यग्रहण को देखने की तस्वीर पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के मीम बनने लगे और देखते ही देखते वायरल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण गुरुवार को देखा गया। पीएम मोदी ने भी चश्मा लगाकर सूर्य ग्रहण को देखा और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तस्वीर पर जमकर मीम बन रहे हैं।

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

पीएम मोदी ने भी चश्मा लगाकर सूर्य ग्रहण देखा और उन्होंने ट्विटर पर चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कई भारतीयों की तरह, मैं भी सूर्य ग्रहण के लिए उत्साहित था। दुर्भाग्य से, सूरज बादल में छिप गया था, जिससे मैं देख नहीं सका। मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक को लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।”

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

इस ट्वीट के तुरंत बाद उनकी तस्वीर वायरल हो गई और खूब मीम्स बनने लगे। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि सच में मोदी कूलेस्ट पीएम हैं। मोदी वाकई में कूल है, वो भी उस समय जब देश जल रहा है। कांग्रेस ने इसके साथ हैशटैग ‘झूठ झूठ झूठ’ का भी इस्तेमाल किया।

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “ हमारे कूलेस्ट पीएम 10 लाख का सूट पहनते हैं और 1.50 लाख का चश्मा, लेकिन कहते है कि हम तो फकीर है, झोला लेकर चल पड़ेंगे।”

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

एक यूजर ने लिखा, “आने वाले चुनावों में कितने सीटें टीएमसी को मिलेगी, इस पर मोदी जी ने पीपीटी दिया।”

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

एक यूजर ने लिखा कि जब आप पीएम मोदी से अपने पैसों के बारे में पूछते है तो पीएम का रिएक्शन ऐसा मिलता है।

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

पत्रकार हरतोष सिंह बल ने कहा कि यह आदमी अंजान नहीं उसके आस पास क्या हो रहा है।

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

गौरतलब है पीएम मोदी के ट्वीट के बाद गप्पिस्तान रेडियो नाम के यूजर ने लिखा, “इसका मीम (मजाक) बन रहा है।” इस पर मोदी ने इसे रीट्वीट कर लिखा, “स्वागत है, आनंद लीजिए।”

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Dec 2019, 4:47 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप