अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बृहस्पतिवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सत्र के लिए सिडनी थंडर से जुड़ गए और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारत के पहले बड़े क्रिकेटर बने।
हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अलविदा कहने वाले 39 वर्ष के अश्विन 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक होने वाले बीबीएल के दूसरे हाफ में उपलब्ध होंगे।
‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने अश्विन के हवाले से कहा, ‘‘सिडनी थंडर मेरे इस्तेमाल के बारे में स्पष्ट थे। उनके साथ मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही, और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह सहमत हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे डेव वार्नर का खेल बहुत पसंद है। मैं टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं। ’’
सिडनी थंडर के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने इसे बीबीएल के इतिहास में सबसे बड़ा करार बताया।
कोपलैंड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बीबीएल के इतिहास में यकीनन सबसे बड़ा करार है, पहला महान भारतीय और खेल का आइकॉन। वह बहुत प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी है। ’’
अश्विन बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर होंगे। भारत में जन्में उन्मुक्त चंद और निखिल चौधरी विदेश में प्रवास के बाद बीबीएल में खेले थे।
Published: undefined
मुंबई इंडियंस ने बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर और दो बार की विश्व कप विजेता लीसा नाइटली को अपनी महिला टीम का मुख्य कोच बनाया ।
नाइटली 1997 और 2005 में आस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम की सदस्य थी और अब महिला क्रिकेट की सबसे सम्मानित कोचों में से एक हैं । उन्होंने आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दुनिया की शीर्ष लीगों में कोचिंग की है ।
मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग की सबसे कामयाब टीम है जिसने तीन सत्र में दो बार 2023 और 2025 में खिताब जीते हैं ।
मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने एक बयान में कहा ,‘‘ हम मुंबई इंडियंस परिवार में लीसा नाइटली का स्वागत करते हैं । महिला क्रिकेट की पुरोधा लीसा ने अपने जुनून, कौशल और जज्बे से उदीयमान क्रिकेटरों को प्रेरित किया है ।’’
Published: undefined
आस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर मेग लैनिंग का मानना है कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ महिला विश्व कप के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन की पूरी कोशिश करनी चाहिये ताकि घरेलू हालात में खेलने का अपेक्षाओं का दबाव हटा सके और आगे की कठिन चुनौती के लिये भी तैयार हो पाये ।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम को विश्व कप से ठीक पहले आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में हराया है । भारत के लिये हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने लगातार दो शतक लगाये और दीप्ति शर्मा की अगुवाई में स्पिनरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 से अधिक रन बनने के बाद दो साल पहले विदा लेने वाली 31 वर्ष की लैनिंग ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
Published: undefined
मध्यक्रम में संजू सैमसन की असफलता मुख्य कोच गौतम गंभीर की चिंता का सबब होगी और भारतीय टीम प्रबंधन श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को एशिया कप सुपर 4 चरण के आखिरी और बेमानी मुकाबले में जितेश शर्मा को आजमा सकता है।
भारत की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही श्रीलंका फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जिसे सुपर 4 में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भी हराया था।
पूरी संभावना है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सैमसन फिट होते नहीं दिख रहे । भारतीय टीम के लिये चिंता का दूसरा कारण टूर्नामेंट में अभी तक दस कैच छूटना भी है जिनमें से पांच बांग्लादेश के खिलाफ छूटे।
बड़े मैचों में इस तरह की कोताही की गुंजाइश नहीं रहती और स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने भी स्वीकार किया कि इस विभाग में सुधार करना होगा। चक्रवर्ती की गेंदों पर भी कई कैच छूटे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट लेने वाले चक्रवर्ती ने कहा ,‘‘ इस स्तर पर कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता। एक टीम के रूप में हमें सारे कैच लपकने ही होंगे। हम फाइनल में पहुंच गए हैं और कैच नहीं टपकाये जा सकते।’’
Published: undefined
अभिनेता अंगद बेदी के पिता और भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का गुरुवार को बर्थडे है। इस मौके पर अंगद बेदी और उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
अंगद ने पिता को याद करते हुए उनके क्रिकेट और निजी जीवन की कुछ अनमोल तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं।
पहली तस्वीर में बिशन मैदान पर गेंद लिए खड़े हैं तो दूसरी में वह शानदार गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में अंगद अपने पिता के साथ बैठकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर उनके विवाह समारोह की है, जिसमें अंगद अपने पिता के साथ हैं।
इन तस्वीरों के साथ अंगद ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे पिताजी! आप हमेशा ऊंची उड़ान भरें। 25 सितंबर 1946।"
वहीं, अंगद की पत्नी नेहा धूपिया ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि दी। नेहा ने कुछ पारिवारिक तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में बिशन अपनी पत्नी के साथ, दूसरी में नेहा, उनके बच्चे और बिशन गार्डन में और तीसरी फोटो में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहे हैं।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined