एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले के बाद मैदान के बाहर भी तनाव गहराता जा रहा है। क्रिकेट मैदान पर हुए विवादित हावभाव अब दोनों देशों के बोर्ड की आधिकारिक शिकायतों में तब्दील हो गए हैं।
Published: undefined
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ आईसीसी (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। BCCI का आरोप है कि दोनों खिलाड़ियों ने सुपर-4 मैच के दौरान उकसाने वाले इशारे किए।
फरहान पर आरोप है कि उन्होंने भारत के खिलाफ रन बनाने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया, जिसे BCCI ने असंवेदनशील और खेल भावना के खिलाफ बताया। वहीं, हारिस रऊफ ने भी विकेट लेने के बाद आक्रामक और भड़काऊ रवैया अपनाया।
खबरों के मुताबिक, BCCI ने यह शिकायत बुधवार को ईमेल के जरिए दर्ज कराई है। अगर फरहान और रऊफ लिखित रूप में आरोपों से इनकार करते हैं, तो उन्हें ICC एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होकर सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: IND vs PAK: फरहान के 'एके-47' के जवाब में गिल-अभिषेक ने चलाया 'ब्रह्मोस'; दानिश कनेरिया का पाक टीम पर करारा प्रहार
Published: undefined
भारत की शिकायत के जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी पलटवार करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। पीसीबी का आरोप है कि सूर्या ने मैच के दौरान ऐसा व्यवहार किया, जो खेल की भावना के खिलाफ था। हालांकि पीसीबी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि सूर्या के किस हावभाव या एक्शन को आधार बनाकर विरोध दर्ज कराया गया है।
Published: undefined
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पहले से ही भावनात्मक और राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों का मैदान पर किया गया कोई भी बर्ताव तुरंत सुर्खियों में आ जाता है। एशिया कप 2025 के इस सुपर-4 मैच के दौरान और उसके बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
अब यह देखना अहम होगा कि आईसीसी इन शिकायतों पर क्या रुख अपनाता है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो फरहान और रऊफ को मैच फीस कटौती, चेतावनी या बैन जैसी सजाओं का सामना करना पड़ सकता है।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज 50 छक्कों का रिकॉर्ड, 'गुरु' को पीछे छोड़ा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined