
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज चौथा दिन है। अनंत जीत सिंह नरूका ने पुरुष स्कीट व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए इतिहास रचते हुए इस स्पर्धा में देश के लिए पहला रजत पदक जीता। अनंत जीत सिंह चौथे स्थान पर क्वालिफाई करने के बाद फाइनल में संभावित 60 में से 58 अंकों के साथ तालिका में आगे बढ़े।
राजस्थान के 25 वर्षीय निशानेबाज कुवैत के 60 वर्षीय अब्दुल्ला अल रशादी के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 60 के परफेक्ट फाइनल स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
तेहरान में 1974 के संस्करण में डॉ कर्णी सिंह द्वारा कांस्य पदक जीतने के बाद पुरुषों की स्कीट प्रतियोगिता में भारत द्वारा जीता गया यह केवल दूसरा पदक है।
इससे पहले स्कीट टीम प्रतियोगिता में अनंत जीत सिंह ने कांस्य पदक जीता था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined