खेल

AsianGames2023: पहली बार बैडमिंटन के पुरुष युगल के फाइनल में भारत, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मेडल किया पक्का

इससे पहले हांगझोउ एशियन गेम्स में बैडमिंटन में भारत की पुरुष टीम ने रजत और एचएस प्रणय ने पुरुष एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। सात्विक और चिराग के प्रदर्शन से बैडमिंटन के पुरुष युगल में भी भारत का मेडल पक्का हो गया है।

एशियन गेम्स में भारत की सात्विक-चिराग की जोड़ी बैडमिंटन के पुरुष युगल के फाइनल में पहुंची
एशियन गेम्स में भारत की सात्विक-चिराग की जोड़ी बैडमिंटन के पुरुष युगल के फाइनल में पहुंची फोटोः IANS

एशियन गेम्स में आज का दिन भारत के लिए शानदार रहा। एक तरफ भारतीय ह़ॉकी टीम ने फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड जीत लिया, वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन मलेशियाई आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर फाइनल में जगह बना ली।

Published: undefined

दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी सात्विक और चिराग ने फाइनल में पहुंचने के लिए मलेशियाई जोड़ी, जो टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता हैं, पर 21-17, 21-12 से जीत दर्ज की। इससे पहले हांगझोउ में बैडमिंटन में भारत की पुरुष टीम ने रजत और एचएस प्रणय ने पुरुष एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। सात्विक और चिराग के प्रदर्शन से बैडमिंटन के पुरुष युगल में भी भारत का मेडल पक्का हो गया है।

Published: undefined

इससे पहले आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को पिछले चैंपियन जापान को 5-1 हराकर 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया और इसके साथ ही अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर किया। 

Published: undefined

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में चौथी बार स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले उसने 1966, 1998 और 2014 में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने 9 रजत और 3 कांस्य भी जीते हैं। पूल चरण में भारत ने 58 गोल किए और सिर्फ 5 गंवाए। भारत इस एशियन गेम्स में एक भी मुकाबला नहीं हारा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined